मानव सेवा सर्वोपरी का संस्कार: डॉ. शर्मा ने अभिनदंन के प्रत्युत्तर में कहा
हरमुद्दा
रतलाम, 16 मार्च। मुझे अपने परिवार से मानव सेवा सर्वोपरी के जो संस्कार मिले, उनकी बदौलत हमारे संस्थान का यह प्रयासरत है। हम समाज को अधिक से अधिक आरोग्य प्रदान करें, इसी लक्ष्य को लेकर हम निशुल्क योग चिकित्सा शिविरों का लगातार आयोजन कर रहे हैं, जिनसे हजारों हजार को असाध्य रोगों से मुक्ति मिली है।
यह विचार योग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राजेश शर्मा ने व्यक्त किए। डॉ. शर्मा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, आयुष मंत्रालय जयपुर में साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान, कोलकाता में गर्विंग बाडी में सदस्य नियुक्त होने तथा श्रृंखलाबद्ध निशुल्क शिविरों में योग चिकित्सा के माध्यम से समाज को आरोग्य प्रदान करने पर पतंजलि नशामुक्ति समिति रतलाम द्वारा किए गए अभिनन्दन के प्रत्युत्तर में बोल रहे थे। इस अवसर पर समिति के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, अभिषेक व्यास, जगदीश व्यास, महेंद्र दवे, योगेश बोहरा सहित वरिष्ठजन उपस्थित रहे। संचालन हर्ष दशोत्तर ने किया।