हाईस्कूल परीक्षा: संभागीय दल ने बनाया एक नकल प्रकरण, 1035 अनुपस्थित

हरमुद्दा
रतलाम,16 मार्च। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली जा रही वार्षिक हाईस्कूल परीक्षा में शनिवार को सामान्य अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र हुआ। इसके चलते परीक्षा केंद्रों पर अधिक सतर्कता बरती गई। बारीकी से परीक्षार्थियों की जांच की गई। फिर भी नकल सामग्री के साथ परीक्षार्थी को पकड़ा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल उज्जैन की सम्भागीय अधिकारी ज्योति भास्कर व दल ने बरवड़ रोड स्थित सन्त मीरा कान्वेंट स्कूल में 11 बजकर 3 मिनट पर नकल प्रकरण बनाया। छात्र रोल नम्बर 194303979 को नकल सामग्री के साथ पकड़ा है।
65 केंद्रों पर परीक्षा
जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान ने बताया कि शनिवार को 13 अतिसंवेदनशील सहित 65 केंद्रों पर परीक्षा ली गई। केंद्राध्यक्षों के साथ पर्यवेक्षकों ने परीक्षार्थियों का अच्छे से परीक्षण कर परीक्षा कक्ष में भेज गया।
अच्छे से हुई जांच
शासकीय बहु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माणकचौक की केंद्राध्यक्ष ममता अग्रवाल ने “हरमुद्दा” को बताया कि अंग्रेजी विषय में नकल होने संभावना रहती है, इसलिए पहले ही अच्छे से जाँच की गई, ताकि नकल करने की जुर्रत नहीं कर सके। हालांकि किसी के पास से कोई नकल सामग्री नहीं मिली। वैसे भी केंद्र पर सभी परीक्षार्थी प्रायवेट स्कूल के है, पढ़ने वाले है। इसलिए परीक्षा अच्छे से हो रही है।
16009 ने दी परीक्षा
परीक्षा विभाग के राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में दर्ज 17044 में से 16009परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 1035 अनुपस्थित रहे।
सभी रहे चौकन्ने
जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौहान ने बिलपांक, मूंदड़ी, सिमलावदा केंद्रों का निरीक्षण किया। डाइट प्राचार्य नरेंद्र गुप्ता, डीपीसी ऋषि कुमार त्रिपाठी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आरएस परिहार, अशोक लोढ़ा, सीएल सालित्रा दल चौकन्ने रहे और केंद्रों का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *