त्रिपोलिया गेट से हरदेव लाला की पीपली तक हटाया अस्थाई अतिक्रमण
🔲 फुटेज के आधार पर 2 व्यक्तियों पर किया जुर्माना
🔲 मलबा फैलाने, अतिक्रमण करने पर 17 व्यक्तियों पर जुर्माना
हरमुद्दा
रतलाम, 12 दिसंबर । त्रिपोलिया गेट से हरदेव लाला की पीपली तक सड़क के दोनो ओर सब्जी-फल विक्रेताओ तथा अन्य फुटकर व्यापारियों द्वारा सड़क पर किये गये अतिक्रमण को निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशन में हटाया जाकर अतिक्रमण सामग्री जब्त की गई साथ ही संबंधितों पर जुर्माना भी किया गया।
निगम आयुक्त झारिया ने प्रातः त्रिपोलिया गेट से हरदेव लाला की पीपली तक के क्षेत्र का अवलोकन कर विगत दिनों बिल्डिंग लाईन से नागरिक, दुकानदार व अन्य फुटकर व्यापारियों हेतु छोड़े गये स्थल के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाकर अतिक्रमण सामग्री जब्त कर जुर्माना किया गया।
गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
नगर में ऐसे दुकानदार एवं नागरिक जो कि अपनी दुकानों एवं घरो से निकलने वाले कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में नहीं डालते हुए यहां-वहां डालकर नगर को गंदा करते है ऐसे दुकानदार एवं नागरिकों को लगाम लगाने हेतु निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गंदगी फैलाने वाले नागरिक एवं दुकानदारों पर घर व दुकानों पर जाकर गठित दल द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत प्रिन्स फुटवियर सूरजपोर पर 500 व डालूमोदी बाजार के गोपालसिंह पर 250 रूपये का जुर्माना किया गया।
नगर के ऐसे दुकानदार एवं नागरिक जो कि खुले में कचरा डालकर नगर को गंदा कर रहे है ऐसे व्यक्तियों पर लगाम लगाने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों से सत्त निगरानी रखी जा रही है इस हेतु पुलिस कन्ट्रोल रूम पर 3 पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डालू मोदी बाजार के राजेन्द्र राठौर पर 500 रूपये का जुर्माना किया गया।
निगम आयुक्त श्री झारिया के निर्देशानुसार गंदगी व मलबा फैलाने, अतिक्रमण करने तथा नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर अनवर हुसैन त्रिपोलिया गेट पर 5000, सुभाष राठौड़ व भेरूलाल सुयोग परिसर पर 3000-3000, सचिन-रमेशचन्द चांदनी चौक पर 2000, दिलीप माली त्रिपोलिया गेट, अफाक अली थावरिया बाजार पर 1000-1000, जे.के. कोठारी, एन.एक्स. टेक्सटाईल, मगनलाल, विशाल मशीनरी, अब्बास चांदनी चौक, सकलेचा नमकीन थावरिया बाजार, जमील मोचीपुरा पर 500-500, नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर सरफराज खान चांदनी चौक, पंकज चांदनी चौक पर 500-500 रूपये का जुर्माना किया गया। जुर्माने की कार्यवाही प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान व पर्वत हाड़े आदि द्वारा की गई।