वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे आईआरसीटीसी की योजना भारत दर्शन : नववर्ष के मौके पर चार विशेष टूरिस्ट ट्रेन की सौगात, एक सुखद धार्मिक यात्रा -

आईआरसीटीसी की योजना भारत दर्शन : नववर्ष के मौके पर चार विशेष टूरिस्ट ट्रेन की सौगात, एक सुखद धार्मिक यात्रा

1 min read

🔲 “ लोकल फोर वोकल ” एवं रेल मंत्रालय के सहयोग से अभिनव प्रयास

🔲 बहुत ही किफायती दरों पर टिकिट

हरमुद्दा
अहमदाबाद, 15 दिसंबर। भारत सरकार की पहल “ लोकल फोर वोकल ” एवं रेल मंत्रालय के सहयोग से एक बार पुनः यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए इंडियन रेलवे केटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद द्धारा नववर्ष के मौके पर चार विशेष टूरिस्ट ट्रेन चलाने की पेशकश की है। किफायती दामों पर टिकट के साथ ही यात्रियों को संपूर्ण सुविधाएं ट्रेन में ही उपलब्ध रहेगी। एक सुखद धार्मिक यात्रा करने की अनुभूति यात्रियों को होगी।

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल गोयल और कवीश निगम ने हरमुद्दा को बताया कि आईआरसीटीसी फ़रवरी 2021 में दो पिलग्रिम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन एवं मार्च 2021 में दो भारत दर्शन ट्रेने चला रही है। यह सभी ट्रेनें राजकोट से शुरू की जाएंगी और राजकोट लौटेगी।

यह सभी सुविधा मिलेगी यात्रियों को

ट्रेन में यात्रियों को ट्रेन यात्रा, भोजन (नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन), रोड परिवहन के लिए बस व्यवस्था, धर्मशाला आवास और टूर एस्कॉर्ट, कोच सुरक्षा गार्ड की सुविधा, हाउसकीपिंग और अनाउंसमेंट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसकी जानकारी एवं टिकट ऑनलाइन बुकिंग सुविधा www.irctctourism.com पर उपलभ्ध है और यात्री अहमदाबाद ,वड़ोदरा, सूरत और राजकोट कार्यालय से तथा अधिकृत एजेन्टो से भी बुकिंग करा सकते है।

IMG_20201026_114645

कोरोना प्रोटेक्शन की सभी सुविधाएँ

सभी ट्रेनो में कोविड महामारी को देखते हुए यात्रियों कि सुरक्षा के लिए सभी यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। यात्रियों को कोरोना प्रोटेक्शन की सभी सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। “आरोग्य-सेतु” ऐप डाउनलोड करना सुनिश्चित किया जाएगा। ट्रेन के कोच को और यात्रिओ के सामान को सेनेटाइज किया जायेगा। यदि कोई यात्री अस्वस्थ होता है तो सेपरेट कोच की भी व्यवस्था रहेगी।

बहुत ही किफायती दरों में टिकिट

यात्रिओ के बजट को ध्यान में रखते हुए बहुत ही किफायती दरों पर आईआरसीटीसी की चार ट्रेन माह फ़रवरी 2021 और मार्च 2021 का यात्रा कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा।

यात्रा विवरण : दक्षिण दर्शन पिलग्रिम स्पेशल ट्रेन (WZPSTT03A)

यात्रा की दिनांक : 14 फरवरी 2021 से 25 फरवरी 2021 तक।

दर्शनीय स्थल : नाशिक, औरंगाबाद, परली, कुर्नूल टाउन, रामेश्वरम, मदुराई, कन्याकुमारी

पैकेज टैरिफ: (जीएसटी सहित) स्टैंडर्ड (SL) RS.11,340/-, उपलब्ध बर्थ – 330
कम्फर्ट (3 AC) RS.18,900/- उपलब्ध बर्थ – 350

🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲

यात्रा विवरण : नमामि गंगे पिलग्रिम स्पेशल ट्रेन (WZPSTT04)

यात्रा की दिनांक : 27 फरवरी 2021 से 08 मार्च 2021 तक

दर्शनीय स्थल : वाराणसी, गया, कोलकाता, गंगा सागर, पुरी।

पैकेज टैरिफ:  (जीएसटी सहित) स्टैंडर्ड (SL) RS.9,450/- उपलब्ध बर्थ – 330
कम्फर्ट (3 AC) RS.15,750/- उपलब्ध बर्थ – 350

🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲

यात्रा विवरण : कुंभ हरिद्धार भारत दर्शन (WZBD297)

यात्रा की दिनांक : 06 मार्च 2021 से 14.मार्च 2021 तक।

दर्शनीय स्थल : मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णोदेवी

पैकेज टैरिफ: – (जीएसटी सहित) स्टैंडर्ड (SL) Rs. 8,505/- उपलब्ध बर्थ – 800
कम्फर्ट (3 AC) Rs.10,395/- उपलब्ध बर्थ – 64

🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲

यात्रा विवरण : दक्षिण भारत दर्शन (WZBD298)

यात्रा की दिनांक : 20 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक।

दर्शनीय स्थल : रामेश्वरम, मदुराई, कन्याकुमारी, त्रिवेन्द्रम, गुरुवायुर, तिरुपति, मैसूर।

पैकेज टैरिफ: – (जीएसटी सहित) स्टैंडर्ड (SL) Rs. 11,340/- उपलब्ध बर्थ – 800
कम्फर्ट (3 AC) Rs. 13,860/- उपलब्ध बर्थ – 64

यात्रियों के लिए एक सुखद धार्मिक यात्रा

विश्वव्यापी कोविड -19 समस्या को देखते हुए आईआरसीटीसी द्वारा समस्त कोविड सेफ्टी उपाय अपनाएं जाएंगे। यात्रियों को एक सुखद धार्मिक यात्रा कराई जाएगी। यात्रिओ से भी अपेक्षा है की अपनी यात्रा को सुखद बनाने के लिए केन्द्र एव राज्य शासन द्वारा जारी कोविड -19 के सुरक्षा नियमो का पालन करना सुनिश्चित करें और आईआरसीटीसी को सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed