एनसीसी कैडेट्स ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा : विभिन्न प्रतियोगिता में उत्साह से शामिल हुए कैडेट्स
हरमुद्दा
सैलाना, 16 दिसंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की एनसीसी कैडेट्स द्वारा 21 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी रतलाम के कमांडिंग आफिसर कर्नल एच पी एच अहलावत तथा संस्था प्राचार्य सुनीता छजलानी के निर्देश पर विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स द्वारा 1 से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । “मैं अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए क्या कर सकती हूं “इस विषय पर संस्था की व्याख्याता सुश्री शशिप्रभा छजलानी तथा एनसीसी कैडेट्स ने अपने विचार रखे। एक दिन “व्यक्तिगत साफ-सफाई दिवस” मनाया गया , जिसमें विद्यालय की शिक्षिका आशा लता अरुण, रीता यादव एवं संगीता चौधरी ने कैडेट्स को अपने आप को साफ रखने के फायदे बताएं। यह भी कहा कि कोरोना काल में अपने आप कि सफाई का विशेष ध्यान रखें।
मनाया हाथ धुलाई दिवस
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एक दिन “हाथ धुलाई दिवस” मनाया गया तथा एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाया तथा कैडेट्स ने स्वच्छता पर निबंध भी लिखा।
विक्टोरिया तालाब के पास स्वच्छता के लिए किया जतन
एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय की एनसीसी अधिकारी श्रीमती मेहता एवं शिक्षिका भुवनेश्वरी सोलंकी के मार्गदर्शन में लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाते हुए विक्टोरिया तालाब के आस-पास ऐसी चीजें जो नष्ट नहीं होती है जैसे पॉलिथीन, प्लास्टिक वाटर बोतल को इकट्ठा करके कूड़ेदान में डाला।
स्वच्छता की दिलाई शपथ
विद्यालय की व्याख्याता अंजलि वकील ने एनसीसी कैडेट्स को “स्वच्छता की शपथ” दिलाई। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने में एनसीसी कैडेट लक्की कसेरा, अंशु मईडा, शकुंतला मकवाना का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर संपूर्ण विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।