वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
हरमुद्दा
इंदौर/रतलाम, 17 दिसंबर। वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 17 दिसंबर से इंदौर यूनियन में शुरू हुआ। समापन 19 दिसंबर को होगा।
वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण देने के लिए अहमदाबाद मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं सलाहकार दिनेश पांचाल गुरुवार सुबह इंदौर पहुंचे श्री पांचाल, मंडल मंत्री मनोहर बारठ, सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, संगठन मंत्री शबाना शेख, शाखा सचिव मुकेश आचार्य एवं अध्यक्ष भूपेश शौर्य की मौजूदगी में सुबह यूनियन कार्यालय में प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर हार चढ़ा कर विधिवत प्रशिक्षण का शुभारंभ किया शुभारंभ अवसर पर मंडल मंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण में 20 रेल कर्मचारी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। यूनियन की गतिविधियों की शाखा जहां काम करती हैं, वहीं युवाओं को भी मौका दिया जाता है। हम सब मिलकर इस संगठन को मजबूत बना रहे हैं। इस संगठन को 100 साल पूर्ण हो चुके हैं। इस 100 साल पुरानी यूनियन को कर्मचारी द्वारा ही चलाई जाती है।
युवाओं को आगे आकर संगठन में काम करना चाहिए : पांचाल
श्री पांचाल ने कहा कि वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन को हमारे सीनियर लीडर कॉ. स्वर्गीय मनी बैनकारा, उमरावमल रोहित, जगदीश अजमेरा सीएस मैनन जैसे दिग्गजों ने इसको बहुत ऊंचाइयों पर ले गए हैं। आज सभी जगह युवाओं को आगे आकर संगठन में काम करना चाहिए। अपने व्यक्तित्व में यूनियन कैसे काम करती है और यूनियन का इतिहास क्या है यह सारी जानकारी दी।