नामली के पास हादसा : मिट्टी धसने से पांच मजदूर दबे, चल रहा था रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण

🔲 मजदूरों को निकाल सुरक्षित

🔲एक की हालत गंभीर

हरमुद्दा
रतलाम, 24 दिसंबर। गुरुवार को नामली के पास मिट्टी की खदान धंसने से 5 मजदूर दब गए। राहत दल ने तत्काल सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जहां पर एक की हालत गंभीर है। यहां पर रेलवे द्वारा अंडर ब्रिज निर्माण का कार्य करवाया जा रहा था। कार्यस्थल पर विभिन्न विभागों के 300 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार रतलाम-नीमच रेलमार्ग पर नामली-सेमलिया के बीच रेलवे क्रॉसिंग थी। सड़क यातायात और ट्रेनों की आवाजाही के दौरान इसे बंद रखने से काफी परेशानी होती थी। इससे रेलवे द्वारा रेलवे क्रॉसिंग का फाटक हटाकर यहां अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे लाइन के दोनों तरफ की सड़क का काम जारी थी।

7 घंटे का लिया था ब्लॉक

रेलवे पटरियों के नीचे सीमेंट के स्पाम फिट करने के लिए रेलवे द्वारा गुरुवार को सुबह 9 बजे से सात घंटे का ब्लॉक लिया जाकर इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई। अंडर ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे, बीएसएनएल के आला अधिकारी सहित 300 से ज्यादा मजदूर और कर्मचारी सुबह 8 बजे से ही काम में लग गए थे।

एक मजदूर को निकालने में करना पड़ी काफी मशक्कत

IMG_20201224_141240

हदासा होते ही पूरा अमला राहत कार्य में जुट गया। समीप खड़े मजदूरों और कर्मचारियों को 15 मिनट के अंदर के बाहर निकाल लिया गया जबकि 1 मजदूर करीब 12 फीट नीचे दब गया। जिसे निकालने के लिए राहत दल को काफी मशक्कत करना पड़ी। राहत कार्य के बाद पांचवें मजदूर सुनील पिता खलसिंह निवासी सिमलापाड़ा, तहसील थांदला को भी बाहर निकाल लिया गया। मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *