🔲 समीक्षाकार : डॉ. स्नेहलता पाठक

साहित्यकार विवेक रंजन श्रीवास्तव व्यंग्य लेखन जगत का जाना माना नाम है। पेशे से इंजीनियर होते हुए भी भाषा और साहित्य में मजबूत पकड़ रखते हैं। यही कारण है कि लंबी सी बात को कम से कम शब्दों में कह देना उनके लेखन की विशेषता है। उनका मानना है कि कोई भी व्यंग्य रचना अपने आप में इतनी चुटीली हो कि उसे प्रभावशाली बनाने के लिए शाब्दिक साज-सज्जा की जरूरत ही न पड़े।

IMG_20201227_101543

सौम्य स्वभाव के विवेक रंजन का यही स्वभाव रचनाओं में देखा जा सकता है। वे बड़ी से बड़ी विसंगति को बिना आक्रोषित हुए बहुत ही सौम्यता से सामने रखने में महारथी हैं। अर्थात ‘‘जोर का झटका धीरे से’’ वाली कथनी चरितार्थ होती सी लगती है। संग्रह की दसवें नंबर की रचना ‘‘समस्या का पंजीकरण व अन्य व्यंग्य’’ जो पुस्तक का शीर्षक भी है। रचनाकार की इसी गंभीरता को उजागर करती है।

अव्यवस्थित व्यवस्था को आगाह करती रचनाएं

लेखक का आशय है कि अक्सर लोगों की भलाई के लिए बनाए गए कानून भी आदमी के लिये समस्या बन चुके हैं। संक्षेप में कहें तो इस संग्रह की सभी रचनाऐं अव्यवस्थित व्यवस्था को आगाह करती नजर आती हैं। व्यंग्य का उद्देश्य है नकारात्मकता से सकारात्मका की ओर चलना। गलत का प्रतिकार करने की ताकत समाज को देना। आज पूरा देश आँकड़ेबाजी के खेल में मस्त है। आँकड़ेबाजी का यह खेल जिस मजबूती से अपनी जड़ें जमा रहा है उसके सामने मुँह से निकले आश्वासन भी निरर्थक साबित हो रहे हैं। आज पूरा देश इसी आँकड़ेबाजी के मोहजाल में घिरकर अपनी पीठ ठोंक रहा है। टी.वी. पर आने वाला घटिया से घटिया उत्पाद भी मार्केटिंग की इसी चाल से प्रभावित होकर अपने पांसे फेंक रहा है। ताज्जुब की बात है कि रंग बदलते माहौल में आम आदमी झूठ को ही सच समझकर कठपुतली की तरह नाच रहा है। वह हतप्रभ है आंकड़ेबाजी के इस मायाजाल से, मगर चाहकर भी इससे मुक्त नहीं हो सकता, क्योंकि चाटुकारिता से बजबजाती आज के राजनीतिक जलाशय के किनारे कोई कबीर खड़ा दिखाई नहीं देता जो ललकार कर आवाज बुलंद करने का हौंसला रखता हो । ‘‘जो घर जारे आपना सो चले हमारे साथ’’

IMG_20201227_101523

IMG_20201227_104437

विषम स्थिति में जीने को मजबूर करती समाज को

आज का समाज ऐसी विषम स्थिति में जीने को मजबूर है, जिसे बार बार हर जरूरत के लिए पंजीकृत होने के अगम्य और दुष्कर रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है । रह रह कर मन में आशंका जन्म ले रही कि आने वाले समय में शायद आम आदमी को अपने पेट के भूख की पंजीयन के लिए भी मजबूर कर दिया जाएगा। ताकि वह साबित कर सके कि भगवान ने उसे भी वह पेट दिया है जिसमें भूख लगती है। ‘‘व्यंग्यकार समस्या का पंजीकरण में एक जगह लिखता है कि अगले बरस चुनाव होने वाले है। राम भरोसे को उम्मीद है कि कठिनाइयों का कुछ न कुछ तो हल निकलेगा ही । मगर समस्या यह कि जब तक वह समस्या का पंजीकरण नहीं करवायेगा तब तक उसकी समस्या दर्ज ही नहीं होगी। इस पंजीयन के लिए रामभरोसे खिड़की दर खिड़की झांकता फिरता है मगर हर खिड़की बंद होने के कारण उसे निराश कर देती है। तात्पर्य यह है कि रामभरोसे का भूखे रहना भी पंजीयन के बिना मान्य नहीं है। साथ में पेट की फोटोकापी भी जमा करनी होगी जो डाक्टर द्वारा सत्यापति हो कि यह रामभरोसे का ही पेट है। इतनी जिल्लतों के बाद भी आम आदमी बुरा नहीं मानता। क्योंकि सरकारी फरमान का बुरा मानना भी राष्ट्रद्रोह मान लिया गया है।

जी हुजूरी में ही पैसा है

आज की राजनीति की गाड़ी ठकुर सुहाती के पेट्रोल से चलती है। जी हुजूरी में ही पैसा है, रूतवा है और शांति है। इसमें पंजीयन के लिये जिल्लत नहीं उठानी पड़ती । पेट की भूख शांत करना है तो जी हुजूरी का चिमटा बजाकर भजन गाना क्या बुरा है? प्रभु ‘‘मेरे अवगुण चित न धरो’’। इसमें शर्म किस बात की। आज की राजनीति में शर्म नामक शब्द सिरे से बर्खास्त कर दिया गया है। हमारे पूर्वज भी कह गये हैं कि ‘‘जिसने की शरम उसके फूटे करम’’ आज की व्यवस्था ने उसे जस का तस अपना लिया है। ‘‘शर्म तुम जहाँ कहीं भी हो लौट आओ’’ शीर्षक व्यंग्य संग्रह में दर्ज है। आज के अपडेट होते समय में पुरानी हिदायतों को वापस लाना आउट डेटेड मान लिया गया है। जो शर्म पहले जीवन का आभूषण मानी जाती थी आज वही अभ्रदता और किस्से कहानियों का हिस्सा बन गई है। आज अपनी गलती पर शर्मसार होना अभद्रता की कैटेगरी में शामिल हो गया है, चाहे जितना झूठ बोलो। चाहे जितना दूसरों का सुख छीनकर अपना घर भर लो मगर शर्म मत करो । कुर्सी की खातिर अपने आपको बेंच दो। कोई कुछ नहीं कहेगा। क्योंकि बिकना तो हमारी परंपरा है, जो सदियों से चली आ रही है।

व्यंग्य है आशा विश्वास और प्रार्थना

विवेक रंजन, गांधी और कबीर के सिद्धांतो के हिमायती हैं। एक जगह वे अति संवेदनशील होकर लिखते हैं कि आज खैर मांगने से भी किसी कमजोर की मजबूरी कम नहीं हो सकती और न ही किसी भूखे को रोटी मिल सकती है। रचनाकार का मानना है कि मांगना केवल एक शब्द मात्र नहीं है। एक आशा है । विश्वास है । प्रार्थना है। जो किसी मजबूर की हारी हुई आंखों से निकलती है। अतः जब तक व्यवस्था इस मजबूरी को दूर करने का प्रण अपने आचरण में नहीं उतारेगी तब तक किसी रामभरोसे का जीवन सुधर नहीं सकता। आज दिखावे का दौर चल रहा है। जिसमें खाली वायदों के गुब्बारे उड़ाते रहो, समस्यायें वहीं की वहीं रहेंगी। आशय यह है कि जब तक उन गुब्बारों में संवेदनशीलता की हवा नहीं भरी जायेगी तब तक दूर के ढोल सुहावने ही रहेंगे।

सामयिक समस्याओं को लेकर लिखी गई रचनाएं

उनके संग्रह में संग्रहित सभी रचनाएं सामयिक समस्याओं को लेकर लिखी गई हैं, फिर चाहे शराब की समस्या हो या मास्क की। सीबीआई की बात हो या स्वर्ग के द्वार पर कोरोना टेस्ट की। बिना पंजीकरण के तो आप बीमार भी नहीं पड़ सकते। इस प्रकार हम देखते हैं कि इन रचनाओं को आकार देते समय रचनाकार की पारखी नजर ऊंचाई पर उड़ते द्रोण की तरह चहुँतरफा देखती और परखती है। न केवल देखती है बल्कि उसमें निहित विसंगतियों का विरोध भी करती है। आम आदमी को सचेत करती है। उसे अधिकारों के प्रति सजग होना सिखाती है। लेखक की नजर चाहती है कि जीवन में चारों ओर समरसता का फैलाव हो। ताकि हर आदमी को वे सारे अधिकार मिल सकें जिनका वह अधिकारी होता है।

उसकी ईमानदारी पर शक 

संक्षेप में कह सकते हैं कि व्यंग्य लेखन ऐसा पाना है जिसकी सहायता से समाज में फैली बुराइयों को उखाड़ फेंका जा सकता है। परसाई के शब्दों में व्यंग्य एक ऐसी स्पिरिट है जो समाज को अंधेरे से उजाले की ओर प्रेरित करता है। इसी उद्देश्य के साथ संग्रह की सभी रचनाएँ आदमी को आदमी होने की तमीज सिखाती हुई आगे बढ़ती हैं। पेशे से इंजीनियर होने के नाते उनका संग्रह इस बात की पुरजोर वकालत करता है कि रचनायें लिखी नहीं जाती गढ़ी जाती हैं । वह अपनी वैचारिक छैनी और हथौड़ी से एक एक शब्द के अर्थ और प्रसंग को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार गढ़ता है कि कोई भी रचना व्यर्थ के शब्दों से बोझीली न होने पाए। उनकी छोटे छोटे कलेवर वाली हर रचना ‘‘देखन में छोटे लगें, घाव करें गंभीर’’ वाली बिहारी के दृष्टिकोण को साबित करती है । यही कारण है कि उनकी हर रचना शुरू से अंत तक एक माला में, गुंथे हुये फूलों सी लगती है। समीक्षक यदि संग्रह में किसी त्रुटि का उल्लेख न करें तो उसकी ईमानदारी पर शक होता है। अतः एक बात कहना चाहूंगी कि संग्रह के शीर्षक में जुड़े ‘‘व अन्य व्यंग्य’’ शब्द पढ़ते हुए किसी आधार पाठ्य पुस्तक सा भ्रम होने लगता है। अतः ये शब्द व्यंग्य संग्रह के लिए सार्थक से नहीं लग रहे।
इन्हीं शब्दों के साथ व्यंग्यकार को शुभकामनाएं देती हूँ और आशा करती हूँ कि उनका यह व्यंग्य संग्रह अपने उद्देश्य में सफल होकर व्यंग्य जगत में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करेगा।

IMG_20201218_122553

लेखक : विवेक रंजन श्रीवास्तव
प्रकाशन : इंडिया नेट बुक्स, दिल्ली
मूल्य – 300/- हार्ड बाउंड
200/- पेपर बैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *