राजपथ पर राष्ट्रपति को सलामी देंगे कैडेट गिरधारी नागदिया
🔲 एन.सी.सी. व एन.एस.एस से पहली बार दो विद्यार्थी एक साथ गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन
हरमुद्दा
रतलाम, 27 दिसंबर। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के बी. ए. तृतीय वर्ष के एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर गिरधारी नागदिया का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ । 26 जनवरी 2021 को नई दिल्ली राजपथ पर होने वाली परेड में राष्ट्रपति को सलामी देंगे।
प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने बताया कि महाविद्यालय से एन.सी.सी. व एन.एस.एस से पहली बार दो विद्यार्थी एक साथ गणतंत्र दिवस परेड पर राष्ट्रपति को सलामी देंगे यह महाविद्यालय एवं रतलाम जिले के लिए गर्व की बात है। कैडेट नागदिया पिता बाबूलाल माता शांति बाई ग्राम बाजेड़ा के निवासी हैं।
मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ से 34 एनसीसी कैडेट के दल में अपना स्थान बनाया
पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए भोपाल के बंसल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में 21 नवंबर से 20 दिसंबर तक तीन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड कैंप आयोजित किए गए थे। श्री नागदिया ने एनसीसी डायरेक्टरेट मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ से 34 एनसीसी कैडेट के दल में अपना स्थान बनाया है। इंदौर ग्रुप के 32 कैडेट में से एकमात्र गिरधारी नागदिया आर्मी विंग से चयनित हुए हैं। इस पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह जामोद व महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।