परीक्षार्थियों को मेहनत का फल मिलना शुरू, आई 1.20 लाख उत्तर पुस्तिकाएं

हरमुद्दा
रतलाम, 20 मार्च। वर्ष भर पढ़ाई कर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का श्री गणेश बुधवार को हुआ। विषय के जानकार परीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं में गम्भीरता से देख रहे हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं के गागर में ज्ञान के मोती कितने हैं और कंकर कितने।
प्रदेश के साथ ही जिले में हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी की परीक्षाओं का आयोजन चल रहा है लेकिन 16 मार्च तक जो प्रश्नपत्र हुए हैं, उन सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य उत्कृष्ट विद्यालय में शुरू हुआ। मूल्यांकन केंद्र के मुख्य केंद्राध्यक्ष सुभाष कुमावत और उप मुख्य केंद्राध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने “हरमुद्दा” से चर्चा में बताया मूल्यांकन कार्य बेहतर तरीके से शुरू हो गया है। ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक एसएस मौर्य के मार्गदर्शन में
परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। मूल्यांकन संबंधी नई नई जानकारियां दी गई।
167 ने किया 1450 का मूल्यांकन
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष श्री कुमावत ने बताया माध्यमिक शिक्षा मंडल से तकरीबन एक लाख 20 हजार उत्तर पुस्तिकाएं आई है। इसमें लगभग 87 हजार हाई स्कूल की तथा करीब 33 हजार उत्तर पुस्तिकाएं हायर सेकंडरी की हैं। पहले दिन हायर सेकंडरी की 450 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 52 परीक्षकों ने किया, वहीं हाई स्कूल की एक हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 115 परीक्षकों ने किया।
मिलेंगे बोनस अंक
प्रशिक्षण के दौरान परीक्षकों का बताया गया कि हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान विज्ञान विषय में एक अंक, गणित में 14 अंक बोनस के दिए जाना है, इसे गम्भीरता से लें। इसी तरह हायर सेकंडरी में अंग्रेजी में 10 अंक तथा संस्कृत में एक अंक बोनस के दिए जाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *