ग्राम दारू, दारूखेडा में किया एसडीएम ने आकस्मिक भ्रमण
हरमुद्दा
नीमच 22 मार्च।जिले में लोक सभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जागरूकता के लिए गॉव गॉव में बूथ स्तर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए नीमच, जावद, मनासा तीनों विकासखण्डों में मतदाता जागरूकता रथों द्वारा स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
ग्रामीणों के समक्ष ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन कर, मतदान की प्रक्रिया के बारे अवगत कराते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी के बूथ लेवल पर प्रदर्शन के लिए गठित दलों द्वारा भी मतदान केन्द्रो पर जाकर ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन कर, मतदाताओं को आगामी लोकसभा में निर्वाचन मतदान करने हेतु प्रक्रिया बता रहे है। अनुविभागीय अधिकारी एसएल शाक्य ने शुक्रवार को नीमच विधानसभा क्षैत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-4 सेमार्डा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-5,6 एवं 7, 8, 9 ग्राम दारू, दारूखेडा एवं दुदरसी का आकस्मिक भ्रमण कर, वहां मतदाताओं के समक्ष ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीन के प्रदर्शन कार्य का जायजा लिया। एसडीएम श्री शाक्य ने मतदाताओं से आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने का आह्वान भी किया। इस मौके पर नगरपालिका के सहायक यंत्री केके टाक युवराज सिह एवं पर्यवेक्षक दीपिका नामदेव व अबरसिह वास्कले भी उपस्थित थे। पंचायत समन्यव अधिकारी रोशन मालवीय के दल के नेतृत्व में शाला भवन मेलकी में ईव्हीएम वीवीपेट का प्रदर्शन किया गया और मतदाताओं को आगामी मतदान दिवस पर मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर गांव मेलकी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बडी संख्या में ग्रामीणजनों ने भाग लिया।