जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 व 24 मार्च को

हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से जयपुर-बान्द्रा-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि होली के मद्देनजर जयपुर से बान्द्रा र्मि्म टर्मिनस के मध्य एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09723 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 23 मार्च शनिवार को जयपुर से 19.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (01.55/01.57, 24 मार्च) एवं रतलाम (02.40/02.45) होते हुए 24 मार्च को 13.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09724 बान्द्रा टर्मिनस जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 मार्च रविवार को 15.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(04.10/04.15, 25 मार्च) एवं नागदा(05.11/05.13) होते हुए 25 मार्च को 12.20 बजे जयपुर पहुँचेगी।

यहां रुकेगी
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाढ़, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में तीन थर्ड एसी, दस स्लीपर, सामान्य श्रेणी एवं दो सेकेंड सीटिंग के कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *