राष्ट्रीय बालिका दिवस : उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाएं सम्मानित की गई असली हीरो के रूप में
🔲 पत्रकार अदिति मिश्रा को किया सम्मानित
हरमुद्दा
रतलाम, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिले की प्रतिभावान व उत्कृष्ट कार्य करने वाली को बालिकाओं जहां सम्मानित किया, वहीं बालक बालिकाओं को सुरक्षित पहुंचाने वाले पुरुषों का भी अभिनंदन किया गया।
जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विनीता लोढा, सहायक संचालकद्वय सुश्री अंकिता पंड्या तथा पत्रकारगण उपस्थित थे। संचालन आर.के. मिश्रा ने किया।
बालिकाओं के हित में कार्य करने के लिए पत्रकार सुश्री अदिति मिश्रा बनी असली हीरो
पत्रकार अदिति मिश्रा को सम्मानित करते हुए अतिथि
अतिथियों द्वारा महिला सम्मान के क्षेत्र में कार्य करने वाले असली हीरो तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाएं सम्मानित की गई। कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं, बालिकाओं के हित में कार्य करने के लिए सुश्री अदिति मिश्रा, कोरोना वारियर के रूप में योगदान देने वाली श्रेया चौरसिया, करिश्मा राठौर, काजल टांक, हर्षिता राठौर, चांदनी झालीवाल, डिंपल झालीवाल, दिव्या गुप्ता, अल्फिया खान, मेघना मसीह, अंजू सूर्यवंशी, शिवानी सोलंकी, आविशी, श्रद्धा सोनी, दिव्या उपाध्याय, मंजू पवार सम्मानित की गई।
सर्वाधिक अंक लाने वाली बालिकाएं भी हुई सम्मानित
कक्षा दसवीं में जिला स्तर पर सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं सुहाना मेव, हिरल बोहरा, हर्षिता गौर, कक्षा 12 वीं में जिला स्तर पर सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली शीतल कसेरा, समीक्षा मोगरा, योगिता धाकड़, फरहाना शाह, संगीता तथा जूही शर्मा सम्मानित की गई।
भटके बच्चों को पहुंचाया उनके घर
असली हीरो में रहमान अली निवासी रहमत नगर रतलाम को जावरा से बिना बताए रतलाम आ गई बालिका को पुलिस के माध्यम से वापस पिता को सुपुर्द करवाने के लिए, इसी तरह डायल 100 के पुलिस आरक्षक गोपालसिंह तथा पायलट दशरथ राठौर को भी जावरा के एक बालक जो भटक गया था, उसे उसके मामा के सुपुर्द करवाने, ग्राम कुआंझागर की बालिका जो रास्ता भटक गई थी उसको उसके घर सुरक्षित पहुंचाने पर शैलेंद्र पिता शंकरलाल हाड़ा निवासी मोती नगर रतलाम को भी सम्मानित किया गया।