मामला ऋण देने में कोताही बरतने का : नाराजगी के बाद उज्जैन कलेक्टर की कार्रवाई, एक्सिस बैंक को किया सील
हरमुद्दा
उज्जैन, 29 जनवरी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 114 आवेदकों में से केवल 2 को ऋण दिया। अन्य को ऋण नहीं दिया। इस पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्रवाई करते हुए एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा को सील करा दिया।
शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह बैंकर्स की समीक्षा बैठक कर रहे थे। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 114 लोगों ने ऋण के लिए आवेदन किया परंतु बैंक द्वारा केवल दो आवेदकों 10 हजार रुपए का लोन स्वीकृत किया। लापरवाही से नाराज कलेक्टर ने बैंक की उज्जैन शाखा को सील करने का आदेश दिया।
बिना गारंटी के देना था ऋण
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनामें शहरी क्षेत्रों में पटरी-गुमटी दुकानदारों को एक साल के लिए बिना गारंटी के 10 हजार रुपए का ऋण दिया जाना है। इस योजना को प्रधानमंत्री स्वनिधि (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि) का नाम दिया गया।