“होली के रंग लोकतंत्र के संग” मतदाता जागरूकता की चल रही गतिविधियां
हरमुद्दा
रतलाम 23 मार्च। लोक सभा निर्वाचन में ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता की गतिविधियां जिले में जोर शोर से प्रारंभ चल रही है। होली उत्सव को देखते हुए “होली के रंग लोकतंत्र के संग” थीम पर जिले में मतदाताओं को रंग लगाकर मतदान केंद्र पर आने और मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही मतदान तिथि 19 मई 2019 की सील हाथों पर लगाई जा रही है और “शत् प्रतिशत मतदान हम सबकी जिम्मेदारी” विषय पर हस्ताक्षर अभियान संचालित किया जा रहा है।जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान के निर्देशन में ’होली के रंग लोकतंत्र के संग‘ थीम पर ग्राम पंचायत धराड़ में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम शिराली जैन, तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल भी मौजूद थे। इसमें नव मतदाताओं का स्वागत भी किया गया। ऐसा ही एक कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोट में भी हुआ जिसमें एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी उपस्थित थे। इसके अलावा आलोट तथा सैलाना में भी कार्यक्रम हुए।