अखिल भारतीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता : हरियाणा की टीम को हराकर मालेगांव की टीम ने जमाया कब्जा
देश के विभिन्न राज्यों की टीमों ने लिया हिस्सा
हरमुद्दा
पिपलौदा, 15 फरवरी। नगर में दो दिवसीय अखिल भारतीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके अंतिम मुकाबले में मालेगांव की टीम ने हरियाणा की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके पूर्व पहले सेमीफायनल में हरियाणा ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में जामनेर को तथा दूसरे मुकाबले में मालेगांव ने दिल्ली को पराजित किया।
कार्यक्रम में जिला भाजपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लूनेरा, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गुडरखेड़ा तथा युवामोर्चा के जिला महामंत्री राहुल ओस्तवाल अतिथि थे।
वकार एहमद प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ी
मालेगांव के वकार एहमद को प्रतियोगिता का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया तथा बेस्ट नेटर का पुरस्कार हरियाणा के गुरप्रीत को दिया गया।
पहले दिन हुआ 21 टीमों के बीच मुकाबला
प्रतियोगिता में ग्रामीण विजेता विकास क्लब पिपलौदा तथा उपविजेता गंधेर को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रामीण क्षेत्र की 21 टीमों का मुकाबला हुआ तथा दूसरे दिन राष्ट्रीय टीमों को दो पूल में बांट कर 5 लीग मैच करवाए गए।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया अतिथियों ने
प्रतियोगिता के दौरान जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह सोलंकी, सहकारी नेता कीर्तिशरण सिंह, अनिल दसेड़ा, कानसिंह चौहान, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रविन्द्र बिलवाल आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्द्धन किया। प्रतियोगिता में जिला वॉलीबाल संघ के प्रकाश व्यास, भगतसिंह भदौरिया, बृजपालसिंह तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सुनील मैना ने उपस्थित रह कर खिलाड़ियों को अपने अनुभव बताते हुए मार्गदर्शन किया।
यह थे निर्णायक
प्रतियोगिता में लोकेन्द्रसिंह डोडिया, जितेन्द्र शर्मा, रजनीश ठाकुर व राजेश शर्मा निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता संयोजक रमेश परमार का सम्मान पूर्व नपाध्यक्ष अतुल गौड़ ने किया। संचालन अमित मोगरा ने किया तथा आभार आयोजक नरेन्द्र नागर ने माना।