26 मार्च: गुरु अमरदास सिखों के तीसरे गुरु बने, मुम्बई पर इंग्लैंड का कब्जा, बांग्लादेश स्वतंत्र

ज्ञान-विज्ञान। इतिहास से बेहतर कोई शिक्षक हो नहीं हो सकता। इतिहास केवल घटनाओं को ही समेटे नहीं रहता, अपितु उन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। आज के दिन गुरु अमरदास सिखों के तीसरे गुरु बने।
भारत के चौथे राष्ट्रपति वी.वी गिरि ने अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन किया। मुम्बई पर इंग्लैंड का कब्जा। बांग्लादेश स्वतंत्र हुआ। महिलाओं के लिए भी खास रहा।

26 मार्च की महत्वपूर्ण घटनाएं

1552: गुरु अमरदास सिखों के तीसरे गुरु बने।
1972: भारत के चौथे राष्ट्रपति वी.वी गिरि ने अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन किया।
1668: इंग्लैंड ने मुम्बई पर अधिकार कर लिया।
1971: शेख मुजीबुर्रहमान ने पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र देश घोषित किया गया। इसलिए आज के दिन बांग्लादेश स्वतन्त्रता दिवस मनाता है।
1953: डॉ जोनास साल्क ने पोलियो से बचाव के लिए नए टीके की घोषणा की।
1780: ब्रिटेन के अखबार ब्रिट गैजेट और संडे मॉनीटर पहली बार रविवार के दिन प्रकाशित हुए।
1799: जापां फिलिस्तीन पर नेपोलियन बोनापार्ट ने कब्जा किया।
1812: वेनेजुएला के काराकास में हुए जबरदस्त भूकंप में तक़रीबन, 20 हजार की जान गयी।
1917: गाजा में तुर्कों और ब्रिटिश सेना के बीच हुये युद्ध में ब्रिटेन विजयी हुआ।
1934: ब्रिटेन में चालक परीक्षण शुरू हुआ।
1943: एल्सी एस ओट्ट को अमेरिकी वायुसेना पदक मिला और वह यह पदक पाने वाली पहली महिला बनीं।
1973: लंदन स्टॉक एक्सचेंज में 200 साल पुराने इतिहास को तोड़ते हुए पहली बार महिलाओं की भर्ती किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *