वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे खेल सरोकार : जिसका था सिन्धी युवाओं को इंतजार, वो घड़ी आ गई -

खेल सरोकार : जिसका था सिन्धी युवाओं को इंतजार, वो घड़ी आ गई

1 min read

🔲 8 दिवसीय झूलेलाल प्रीमियम लीग का आगाज़ रविवार से, दूधिया रोशनी में होंगे मैच

🔲 खिलाड़ी भी सिन्धी समाज के होंगे तो दर्शक भी

हरमुद्दा
रतलाम, 20 फरवरी। सिन्धी समाज के युवाओं का जोश, आयोजन को नित नया आयाम देने की मशक्कत, अपने अपने दोस्तों की टीम बनाना, व्यापार से समय निकालकर दिन रात मैदान पर पसीना बहाना, प्रतिदिन प्रैक्टिस कर अपनी टीम को सर्वश्रेष्ठ बनाना, उसे प्रोत्साहित करना कि I Am the Best, और फिर उस घड़ी का इंतजार की जब मैदान ए जंग हो, तो कर ले अपन भी दो दो हाथ।

सिन्धी समाज के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने हरमुद्दा को बताया कि यहीं दिनचर्या बन गई थी सिन्धी समाज के युवाओं की। पिछले 1 महीने से, दिन को वे अपना दिमाग अपने अपने व्यापार में खपाते ओर रात को व अल सुबह मैदान पर। सिन्धी युवा मंच के बेनर तले आयोजित झूलेलाल प्रीमियर लीग का यह दूसरा वर्ष हैं, जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं । 21 फरवरी रविवार से श्री गुरुनानक सिंधु मैदान पर रात्रि 8.30 बजे से दूधिया रोशनी में मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के संयोजक विनोद करमचंदानी की परिकल्पना पर आधारित इस मैच के सभी खिलाड़ी व दर्शक सिन्धी समाज के ही होंगे, जिससे सम्पूर्ण समाज अपने आने परिवार के साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकें। मंच के संरक्षक हीरालाल करमचंदानी व मुरली अवतानी हैं, सलाहकार आनंद कृष्णानी व मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी हैं।

विजेता टीम को मिलेंगे 11111 रुपए

21 से 28 फरवरी से चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक टीम 8 खिलाड़ियों की रहेंगी, अपनी किस्मत आजमाने के लिए उस टीम को 8 ओवर मिलेंगे। विजेता टीम को 11111 रुपए नगद व ट्राफी (स्वर्गीय श्री मुरलीधर त्रिलोकचंदानी स्मृति), उपविजेता टीम को 5555 रुपए नगद व ट्राफी (आनंद बिग मॉल), मेन ऑफ द सीरीज 1551 (पूर्वी कलेक्शन), मेन ऑफ द मैच 250 प्रति पुरस्कार प्रत्येक मैच (रॉयल पेंट), बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन (डॉ नीलेश वाधवानी), दर्शक दीर्घा में कैच पकड़ने पर प्रति कैच 50 रुपए दर्शक (दरवेश किराना) दिए जाएंगे। सभी टीमों को रिटर्न गिफ्ट भी श्री अवतानी की ओर से दिए जाएंगे। मैच देखने आए दर्शको के लिए चाय नाश्ते का भी प्रबंध रहेगा।

यह रहेंगे सहयोगी

प्रतियोगिता के विशेष सहयोगी सर्वश्री विजय वाधवानी, राजू मलकानी, पवन भाग्यवानी, पुरन चोईथानी, भगवानदास गंगवानी, नरेंद्र ममतानी, मुरलीधर करमचंदानी, रमेश करनानी, राजू परियानी, कमलेश मुलवानी, हाशू कल्याणी, मुकेश नैनानी हैं।

आयोजन में शामिल होकर आनंद लेने का आह्वान

सिन्धी युवा मंच के आयोजक कार्यकर्ता काली करमचंदानी, मोहन करमचंदानी, गोविंद वाधवानी, माधव लालवानी, अंकित लच्छवानी, मयूर परियानी, राकेश डबरानी, सुरेश पोपटानी, चंदन मोतियानी, सन्नी वाधवानी, तारा प्रितवानी, शंकर वाधवानी आदि ने समाजजनों से अपील की हैं की वे रविवार से आयोजित होने वाले मैच में अवश्य भाग ले एवं मैच का आनंद प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *