धर्म संस्कृति अध्यात्म : भक्तजन मालव केसरी को कहते थे वाणी के जादूगर : महासती श्री कल्पना
मालव केसरी की मनाई जयंती, निकला चल समारोह
हरमुद्दा
रतलाम, 20 फरवरी। इस धरती पर अनेकों आत्माओं ने जन्म लिया, लेकिन याद उन्हें किया जाता है जो अपने जीवन को दूसरों के लिए आदर्श रूप जीता है। ऐसे ही महापुरुष का जन्म आज ही के दिन सरवानिया ग्राम में पिता चौथ माता केसर की कुक्षी से हुआ था उनका नाम मालव केसरी सौभाग्यमल जी था। गुरुदेव के पास कोई भी जाता था चाहे बड़ा हो या छोटा आमिर हो या गरीब गुरुदेव सभी को सामान रूप से आशीर्वाद प्रदान करते थे उनकी वाणी इतनी मधुर थी कि भक्त गण उनको वाणी के जादूगर कहा करते थे।
यह उदगार श्रमण संघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाश मुनिजी म सा की आज्ञानुवर्ती महासती श्री कल्पना जी ने सगोद रोड स्थित सौभाग्य तीर्थ पर मालव केसरी सौभाग्यमल जी म सा के 124 वीं जयंती समारोह में कहे।
गुरु का भंडार थे मालव केसरी : महासती चंदनबाला जी म सा
महासती चंदनबाला जी म सा ने कहा कि गुणी जनों की पूजा सर्वत्र होती है मालव केसरी जी भी गुणों के भंडार थे। वे थोड़ा बोलते थे लेकिन अच्छा बोलते थे। उन्होंने हजारों किलोमीटर की पदयात्रा की। असंभव लगने वाले विशाल श्रमण संघ का निर्माण किया। वे श्रमण संघ के भीष्म पितामह रूप थे। गुरुदेव संप्रदाय से परे संघटन के प्रेरक थे।
मुमुक्षु भाई का किया बहुमान
जयंती समारोह में प्रातः 8:30 से 9:30 तक गुरु नाम मन्त्र जाप का आयोजन रहा। समारोह की व्यवस्था धर्मदास जैन श्री संघ , सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल एवं सौभाग्य प्रकाश युवक मंडल के सदस्यों द्वारा की गई। मुमुक्षु भाई सुहास गांधी का बहुमान किया गया। समारोह में भाई निकुंज भरगट, बहु मंडल, प्रकाश मूणत, सुरेंद्र गादिया ने भावों की अभिव्यक्ति प्रदान की। संचालन सौरभ मूणत ने किया।
अनेक शहरों से आए गुरु भक्त
मुमुक्षु भाई गांधी ने कहा कि पूज्य गुरुदेव प्रकाश मुनिजी एवं महासती श्री कल्पना जी म सा के उपकारों का स्मरण किया एवं संसार से विरक्ति भावो की अभिव्यक्ति दी। प्रभावना का लाभ अनिल बोकड़िया , समरथमल जी मेहता, कोयल बाई भरगट परिवार द्वारा लिया गया। सभी गुरुभक्तों की गौतम प्रसादी का लाभ सुनील कुमार विनायक्या परिवार बदनावर द्वारा लिया गया। समारोह में बदनावर , खाचरौद, उज्जैन , इंदौर, नासिक, सूरत आदि अनेक जगह के महानुभाव उपस्तिथ थे।
नोलाईपुरा में चल रहे हैं नियमित प्रवचन
सौभाग्य प्रकाश युवक मंडल के महामंत्री सौम्य चत्तर ने बताया कि महासती जी के प्रवचन नियमित नोलाईपुरा स्तिथ श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल पर प्रातः 9 से 10 चल रहे हैं।
फोटो : राकेश पोरवाल