विधानसभा का बजट सत्र शुरू : भाजपा के सीनियर विधायक गिरीश गौतम बने विधानसभा अध्यक्ष
राज्य सरकार ने कोरोना काल में किया बेहतर काम : राज्यपाल
हरमुद्दा
भोपाल, 22 फरवरी। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। विधानसभा का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू हुआ। सत्र के शुरू होते ही भाजपा के सीनियर विधायक गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण हुआ। राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना काल में बेहतर काम किया।
आत्मनिर्भर एमपी के लिए रोडमैप तैयार : राज्यपाल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आत्मनिर्भर एमपी के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। कोरोना के दौरान टेस्टिंग किट, पीपीई किट और लैब का इंतजाम हमारी सरकार ने किया था। पीएम ने पूरे देश को आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है। प्रदेश की सरकार भूमाफियाओं पर भी कार्रवाई कर रही है। बिजली के क्षेत्र में हमने काफी बेहतर काम किया है। भूमाफियाओं के कब्ज से 8 हजार करोड़ की जमीन मुक्त कराई गई है। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन सेवा का विस्तार किया गया है। फ्रंट लाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जी-जान से काम किया। मजदूर सहायता योजना शुरू की गई।