सेहत सरोकार : सभी समस्याओं का सीधा सरल समाधान है साइकिलिंग : वरधानी
🔲 पैडल फ़ॉर हेल्थ एंड वेल्थ साईकल सफारी : 2021 का हुआ आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 22 फरवरी। वर्तमान दौर में जब बढ़ता प्रदूषण, महंगा पेट्रोल सबको रुला रहा है। कोरोना और स्वास्थ्य सबंधी अन्य बीमारियों से जूझते देश में इन सभी समस्याओं से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका है नियमित साइकिलिंग। साइकिलिंग सभी समस्याओं का सीधा सरल हल है। हर रोज आप सिर्फ आधा घंटे साइकिलिंग कर हर नागरिक न केवल अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते है बल्कि पर्यावरण को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। पैसे बचेंगे वो अलग।
यह विचार प्राचार्य अमर वरधानी ने व्यक्त किए। श्री वरधानी यूथ हॉस्टल द्वारा आयोजित सायकल सफारी के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा एक साईकल सफारी ‘पैडल फ़ॉर हेल्थ एंड वेल्थ’ आयोजन किया गया।
हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गिरीश सारस्वत ने बताया कि इकाई के अध्यक्ष डॉ. संतोष जोशी ने झंडी बताकर कर रैली को रवाना किया। प्रातः 7 बजे उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से आरंभ होकर प्रतिभागी सेंट्रल स्कूल, वरोट माता मंदिर होती हुई पर्यावरण पार्क पहुँचे।
पर्यावरण पार्क में कार्यक्रम संयोजक नारायण उपाध्याय और राजेश पालीवाल ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। स्वल्पाहार के पश्चात प्रतिभागी रैली रूप में वापस लौटे और वनविभाग परिसर में रैली का समापन हुआ। आभार के जी आचार्य ने माना।
यह हुए शामिल
सफारी में डॉ. अनामिका सारस्वत, के जी आचार्य, राधेश्याम शर्मा, कमल सिंह राठौर, अथर्व सारस्वत, हर्षित उपाध्याय, आयुषी, मनिष्का, आयुष, उदित, बालकृष्ण उपाध्याय, जयंती सहित अनेक सायकल प्रेमी, पर्यावरण प्रेमी जागरूक नागरिकों ने भाग लिया।