सरलीकरण का वादा केंद्र में नहीं किया पूरा : जीएसटी के संशोधित नियमों के विरोध में दुकानें रही बंद, कलेक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन
🔲 कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का आह्वान
हरमुद्दा
रतलाम, 26 फरवरी। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा कई संगठनों के साथ मिलकर जीएसटी के संशोधित कानूनों के विरोध में दोपहर 12 बजे तक व्यवसाय स्वैच्छिक बंद रहा। सराफा बाजार, साड़ी व्यवसाय, मंडी व्यापारी, खाद बीज व्यवसाई आदि कई प्रमुख व्यवसायिक संस्थान बंद रहे। शहर की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स रतलाम इकाई के अध्यक्ष वरुण पोरवाल, उपाध्यक्ष मुकेश कोठारी एवं महामंत्री मनोज सिंगावत ने बताया कि जीएसटी के कठोर प्रावधानों, संशोधित नियमों एवं लगातार बदलाव पर समग्र व्यापार जगत की कठिनाइयों से जुड़ने के लिए संशोधित नियमों के विरोध में कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स रतलाम इकाई द्वारा नगर के सभी प्रमुख व्यापारिक संगठनों के सहयोग से 26 फरवरी शुक्रवार को रतलाम व्यापार दोपहर 12 बजे तक शांतिपूर्ण बंद रखा गया।
यह संगठन हुए शामिल
इस विरोध में रतलाम शहर की कई प्रमुख एसोसिएशन जिसमें सराफा व्यापार एसोसिएशन, साड़ी एसोसिएशन साड़ी विक्रेता संघ, वैश्य महासम्मेलन, खाद्य बीज संघ, कपड़ा व्यवसाई संघ आदि शहर की कई प्रमुख व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों ने संगठित होकर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए जिलाधीश कार्यालय में प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
जीएसटी से संबंधित व्यापारियों की बढ़ती परेशानियां
ज्ञापन का मूल रूप यही था कि जीएसटी कानून को लाने के पीछे जो सरलीकरण का वादा किया गया था, वह अब तक केंद्र सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया एवं दिन-प्रतिदिन जीएसटी से संबंधित व्यापारियों की परेशानियां बढ़ती जा रही है, इसी के तहत यह ज्ञापन प्रेषित किया गया। सकारात्मक दृष्टिकोण एवं शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन पर शहर के प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
यह रहे मौजूद
सराफा एसोसिएशन से झमक भरगट, संजय छाजेड़, विशाल डांगी, साड़ी विक्रेता संघ से संजय चानोदिया, वीरेंद्र पिपलिया, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन से सुरेंद्र चतर, खाद बीज संघ से रमेश गर्ग, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स से निलेश सेलोत, चेतन कोठारी, मंडी व्यापारी एसोसिएशन से कांतिलाल चोपड़ा, अभय कुमार सेठिया, साड़ी एसोसिएशन से विकास चपरोट, वैभव रांका, कपड़ा व्यवसाई संघ से कमल कटारिया, क्लॉथ एसोसिएशन से अंकुर मूणत एवं अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन प्रेषित कर विरोध जताया। साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग प्राप्त होने पर आभार भी माना।