महिला से बात करने का सलीका व संस्कार भूले कांग्रेसी : आप भारतीय जनता पार्टी की चमचागिरी कर रही हैं, यदि कांग्रेस की सरकार आई तो जहां भी रहोगी वहां से खोद कर निकाल लेंगे
तहसीलदार के कार्यालय में कांग्रेसियों की बदतमीजी
हरमुद्दा
रतलाम/पिपलौदा, 27 फरवरी। मिलने का समय नहीं दिए जाने को लेकर नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने तहसीलदार के सामने जमकर हंगामा करते हुए भ्रष्टाचार सहित विभिन्न आरोप लगाए। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यहां तक कह दिया कि आप भारतीय जनता पार्टी की चमचागिरी कर रही हैं, यदि कांग्रेस की सरकार आई तो जहां भी रहोगी वहां से खोद कर निकाल लेंगे।
मामला ग्राम शुजापुर के गुलाबसिंह नामक व्यक्ति का है, जिसने तहसीलदार को आवेदन दिया कि हल्का पटवारी ने उसके प्लाट के स्थान पर पक्का मकान इंद्राज कर दिया है, जिसका सुधार किया जाए। इस पर तहसीलदार किरण बरवड़े ने आवेदन नहीं लेते हुए कहा यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है। इसको लेकर तथा इसके पूर्व भी कुछ पदाधिकारी मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया। इससे नाराज ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश पांडे जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह सोलंकी तथा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश नांदेचा के साथ लगभग 30 अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे।
धमकाने के अंदाज में लगाया आरोप
तहसीलदार से मिलकर मामले में अवगत करवाया। लगभग धमकाते हुए अंदाज में जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हल्के में नहीं लें तथा आप जो खुला भ्रष्टाचार कर रही है, उसकी एक रेट लिस्ट लगवा दीजिए क्योंकि नगर भाजपाध्यक्ष आपके नाम से दलाली कर रहे हैं तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रताड़ित होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आप एकपक्षीय काम कर रही हो।
तबीयत नहीं ठीक, नाराजगी व्यक्त की उन्होंने
इस संबंध में तहसीलदार किरण बरवड़े ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया तथा उनके अधिकार क्षेत्र का नहीं होने से संबंधित को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आवेदन की सलाह दी गई थी। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जो आरोप लगाए हैं वह निराधार है। शुक्रवार को मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था व शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण उन्हें सोमवार को मिलने का समय दिया गया था, लेकिन कांग्रेस पदाधिकारी नाराज होकर तहसील कार्यालय में आए तथा नाराजगी व्यक्त की। उन्हें भी कानूनी जानकारी प्रदान कर दी गई है।
कलेक्टर को करना चाहिए कार्रवाई
अभिभाषक धर्मेन्द्रसिंह सिसौदिया का कहना है कि तहसीलदार किरण बरवड़े से न्यायालयीन अधिकार वापस ले लेना चाहिए, इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी तथा कलेक्टर को इनके आदेशों की समीक्षा कर कार्यवाही करना चाहिए। अभिभाषको की ओर से भी इस प्रकार का पत्र मुख्यमंत्री को लिखा जाएगा तथा सत्तापक्ष के पदाधिकारियों को पहल कर यह कार्य करने की आवश्यकता है।
यह थे मौजूद
इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष अंतरसिंह शरण, मो.रऊफ कादरी, युवक कांग्रेस के प्रदीप कुमावत, पूर्व महामंत्री शैलेन्द्र कटारिया सहित ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।