विश्व को अचंभित कर देने वाली खोज की सर वेंकटरमण ने : शर्मा
🔲 “रतलाम कलामंच” ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
हरमुद्दा
रतलाम, 1 मार्च। “रतलाम कलामंच” द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्साह पूर्ण वातावरण एवं सदस्यों की उपस्थिति में मनाया गया। प्रमुख वक्ता आशुतोष शर्मा एवं संस्थापक राजेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा नोबल पुरस्कार विजेता प्रथम एशियाई वैज्ञानिक सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकटरमण को माल्यार्पण किया गया।
श्री शर्मा ने सर वेंकटरमण के व्यक्तित्व और उनकी विश्व को अचंभित कर देने वाली खोज “रमन प्रभाव” को काफी विस्तृत रूप में और सरल भाषा मे समझाया। दुनिया के विकास में भारतीय खोज व अविष्कार को भी बताया, जिससे सभी श्रोताओं को गौरव का अनुभव हुआ। सीमा अग्निहोत्री ने भी रमन प्रभाव सहित विज्ञान की अद्भुत जानकारियों से श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। संस्थापक राजेन्द्र चतुर्वेदी ने विज्ञान के अविष्कारों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। किरण उपाध्याय ने विज्ञान और भारतीय संस्कृति पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पी एन वर्मा, शरद चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, अजय चौहान द्वारा भी अपने विभिन्न अनुभव सांझा किए।
गीत नृत्य की उम्दा प्रस्तुति
कार्यक्रम में हंसिका भाटिया के गीत “एक प्यार का नगमा है” ने सभी का मन मोह लिया साथ ही नन्ही बेबी भाटिया के नृत्य को भी खूब सराहा गया।
कार्यक्रम में सर्व शरद चतुर्वेदी, अजय चौहान, सुनील शर्मा, नीलिमा छवि सिंह, नीरू भाटिया, सिमरनजीत कोर, प्रतिभा साहा, सीमा अग्निहोत्री, लता चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे। संचालनकर चतुर्वेदी ने माना।