300 करोड़ के मेडिकल काॅलेज में तैयार होंगे क्षेत्र के डाॅक्टर
🔲 विधायक दिया ने भूमि-पूजन के लिए मुख्यमंत्री को न्यौता
हरमुद्दा
नीमच, 2 मार्च। मुख्यमंत्री ने मेडिकल काॅलेज स्वीकृत किया है। 300 करोड़ रुपए की सैद्धान्तिक स्वीकृति दी है जिससे श्योपुर, मंडला, नीमच, मंदसौर, सिंगरौली, राजगढ़ इत्यादि क्षैत्र के लगभग 900 डाॅक्टर बनकर तैयार होगें और वे गरीबों की सेवा करने का काम करेंगे। नीमच कलेक्ट्रेट के पास में जो भूमि हम सब लोगों ने तय की है, मुख्यमंत्री उस भूमि पर आएं, भूमि-पूजन करें। लोग पलक पावड़े बिछा कर आपका अभिनंदन करने के लिये तैयार बैठें है।
यह बात नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार ने मध्यप्रदेश विधानसभा में कही। विधायक श्री परिहार ने कहा कि हमारे यहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हुआ करती थी। जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से मुख्यमंत्री ने नीमच के जिला चिकित्साल की दशा व दिशा सुधारने का काम किया है। खुमानसिंह शिवाजी के नाम से ट्रामा सेन्टर बनाया। जिला चिकित्सालय स्वर्गीय राजामाताजी के नाम से हमने नामकरण किया है।
मेडिकल काॅलेज के लिए राजनीति
मेडिकल काॅलेज एक अच्छी उपलब्धि है। नीमच जिले की जनता के लिए बहुत ही अभिनवकारी होगा। हम देखते है कि मेडिकल काॅलेज के लिए राजनीति चल रही है। कोई जावद की तरफ ले जाना चाहता है। नीमच में जिला स्थान पर ही यह मेडिकल काॅलेज बने क्योंकि कुछ भू-माफिया सक्रिय हो जाते है।
मुख्यमंत्री तो गरीबों के आंसू पीने वाले
उनका कहना था कि हमारे मुख्यमंत्री तो गरीबों के आंसू पीने वाले है व मध्यप्रदेश को आत्म निर्भर बनाने में बड़ा योगदान है। कोरोना जैसी महामारी के काल में आपने गरीबों को भोजन कराया। जो नंगे पांव नयागांव से मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रहे थे, उनको ठंडा पानी, उनके पांवो में चप्पल, भोजन देने का काम आपने किया। आप जो काम करते है उनकी वजह से भगवान भी आपको बार-बार आशीर्वाद देते है व बार-बार आप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते है।