बाबा के भजनों पर श्रोतागण भक्ति में झूमते रहे देर रात तक
🔲 शहर हुआ श्याम मय, मनोहारी भजनों की प्रस्तुति
हरमुद्दा
पिपलौदा, 2 मार्च। नगरवासियों के सहयोग से नगर में दूसरी बार खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। नगर के नवीन बस स्टैंड पर शाम 07 बजे से प्रारंभ होकर देर रात्रि तक चलने वाले कार्यक्रम में बाबा के भजनों पर श्रोतागण झूमते रहे।
कार्यक्रम में बाबा श्याम का दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा आकर्षण का केंद्र रहे। मुंबई की भजन गायिका नम्रता करवा , रामगंजमंडी के खुशाल सिंह राठौर,जीतू ठाकुर रोजाना, योगेश प्रशांत नागदा ने मनोहारी भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में श्याम दरबार बदनावर ,संगीत सेवा स्वर साधना म्यूजिकल ग्रुप बदनावर तथा गोस्वामी साउंड ने निशुल्क की सेवाएं प्रदान की।
भक्तों ने श्याम दरबार में उपस्थिति दर्ज करवाई
आयोजन में नगर के सभी वर्गों के लोगों ने सहभागिता की। पूरा नगर श्याम मय हो गया था। हर ओर से नागरिक तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी भक्तों ने श्याम दरबार में उपस्थिति दर्ज करवाई।