दल को किया असहयोग तो वृदांवन बैकरी से 40 किलो पॉलीथीन जब्त, 5000 रुपए का जुर्माना
🔲 14 व्यक्तियों पर स्पॉट फाईन कर 13 किलो पॉलीथीन जब्त
🔲 50 माईक्रॉन से कम मोटाई की पॉलीथीन उपयोग प्रतिबंधित
हरमुद्दा
रतलाम, 03 मार्च। बुधवार को वृदांवन बैकरी से 40 किलो पॉलीथीन जब्तकर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया। इसी तरह 14 व्यक्तियों पर स्पॉट फाईन कर 13 किलो पॉलीथीन जब्त की गई। ज्ञातव्य है 50 माईक्रॉन से कम मोटाई की पॉलीथीन उपयोग प्रतिबंधित उपयोग व भण्डारण पर जब्ती होगी। इसके साथ ही अर्थ दण्ड भी लगेगा।
नगरीय क्षेत्र रतलाम में 50 माईक्रॉन से कम मोटाई की पॉलीथीन व प्लास्टिक उपयोग प्रतिबंधित किए जाने के तहत कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम गोपालचन्द्र डाड व निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देश पर निगम के स्पॉट फाईन दल द्वारा सज्जन मिल रोड स्थित वृंदावन बैकरी पहुंचने पर संचालक द्वारा पॉलीथीन जब्त करने में असहयोग किया। तो स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह व स्पॉट फाईन दल द्वारा संबंधित से 40 किलो पॉलीथीन जब्त कर 5000/- का जुर्माना किया।
इन पर भी हुई कार्रवाई
इसके अलावा तेजराम स्टेशन रोड पर 1500, लक्की जवाहर नगर पर 500, मन्नालाल गांधी नगर पर 300, अजय सिंह, सुनील, रितेष दीनदयाल नगर, गोपाल स्टेशन रोड, गौरव, पुष्पेंद्र डाट की पुल व 4 अन्य पर पर 250-250 रुपए का जुर्माना कर भविष्य में 50 माईक्रॉन से कम मोटाई की पॉलीथीन उपयोग ना करने की समझाई दी गई व लगभग 13 किलो पॉलीथीन जब्त की गई।
दल में थे यह साथ
जुर्माने की कार्रवाई प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान व पर्वत हाड़े, उप स्वच्छता निरीक्षक जय उपाध्याय आदि के द्वारा की गई।