महिलाओं के लिए स्‍वास्‍थ्‍य शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन आज

हरमुद्दा
रतलाम, 8 मार्च। अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के प्रसंग महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा, वहीं वरिष्ठ जनों द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

बाल महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोढ़ा ने बताया कि समस्‍त विभागों के महिला अधिकारी, कर्मचारियों के लिए नि:शुल्‍क महिला स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन 8 मार्च को प्रात: 12 बजे से सायं 5 बजे तक एमसीएच अस्‍पताल रतलाम  में  किया जाएगा।

जांच कर उपचार के लिए किया जाएगा चिह्नित

शिविर में समस्‍त विभागीय महिला अधिकारी, कर्मचारियों की सम्‍पूर्ण जांच की जाएगी तथा जांच उपरांत एनीमिया, उच्‍च रक्‍तचाप, डायबिटीज, सर्वाईकल, ओरल ब्रेस्‍ट कैंसर तथा रजोनिवृत्ति से संबंधित समस्‍याओं की पहचान कर उपचार के लिए चिह्नित किया जाएगा।

विकासखंड स्तर पर भी होगा परीक्षण

सीएमएचओ ने डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि शिविर में शासकीय विभागों की समस्‍त महिला अधिकारी, कर्मचारी स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कराने के लिए आमंत्रित हैं। जिला मुख्‍यालय स्‍तर पर पदस्‍थ महिला अधिकारी, कर्मचारी एमएसीएच अस्‍पताल में स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करा सकते हैं। विकासखंड स्‍तर पर पदस्‍थ महिला अधिकारी, कर्मचारी विकासखंड स्‍तर के शासकीय अस्‍पतालों में एवं ग्राम स्‍तर पर पदस्‍थ महिला कर्मचारी उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र स्‍तर पर शासकीय अस्‍पतालों में स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करा सकते है।

आईएएस सूरज डामोर करेगी महिलाओं को सम्मानित

महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं हुनर हाट का आयोजन सेवानिवृत्त आईएएस सूरज डामोर के मुख्य आतिथ्य, सांसद गुमानसिंह डामोर, सुधीर गुप्ता, अनिल फिरोजिया, विधायक रतलाम चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, दिलीप मकवाना, मनोज चावला, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षीसिंह तथा अपर कलेक्टर जमुना भिडे की उपस्थिति में 8 मार्च को दोपहर 12 बजे गायत्री मल्टी प्लेक्स सैलाना बस स्टैण्ड पर किया जाएगा।

हुनर हाट में महिलाएं करेगी उत्पाद का प्रदर्शन

महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती लोढ़ा ने बताया कि 8 मार्च को सैलाना बस स्टैंड रतलाम स्थित गायत्री मल्टी प्लेक्स में हुनर हाट भी आयोजित किया जा रहा है जहां कोई भी उद्यमी महिलाएं अपने द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन सह विक्रय कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *