कोरोना बेकाबू : लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमित, रविवार को 45 महिला पुरुष हुए शिकार
हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। धीरे-धीरे शहर और जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में रतलाम सहित जावरा व ग्रामीण क्षेत्र के 45 महिला पुरुष संक्रमित हुए हैं। आइसोलेशन वार्ड में 288 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं 339 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है। ज्ञातव्य है कि कोरोना से अब तक 85 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 45 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें रतलाम के सुमन मेंशन, नागर वास, अलकापुरी, जवाहर नगर, गांधीनगर, कोमल नगर, चांदनी चौक, पोरवाड़ोंका वास, शहर सराय, पीएंडटी कॉलोनी, टैगोर कॉलोनी, विनोबा नगर, संत नगर, ओल्ड रेलवे कॉलोनी, दिलीप नगर, दीनदयाल नगर, कोटावाला बाग, शहीद चौक, जिला जेल, एमबी नगर, पावर हाउस रोड, शांति नगर, कस्तूरबा नगर, अरिहंत परिसर, सैफी नगर, टीआईटी रोड, शास्त्री नगर, प्रताप नगर, बड़वड़, राजीव नगर, शुभ लाभ कॉलोनी, उप जेल जावरा, गुड बेली ताल, ग्राम धतुरिया, बिलपांक के व्यक्तियों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं।