छात्र-छात्राओं ने मताधिकार का उपयोग कर अपने पसंदीदा अभ्यर्थियों का किया चुनाव
उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ छात्र परिषद गठन व शपथ विधि समारोह
हरमुद्दा
रतलाम, 23 मार्च। जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोविड-19 के कारण लंबे समय से बंद विद्यालय के नियमित संचालन व कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ते ही सत्र 2020-21 के लिए छात्र परिषद का गठन किया गया।
संस्था प्राचार्य सुभाष कुमावत की अध्यक्षता में एवं स्टॉफ की मौजूदगी में छात्र छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पसंदीदा अभ्यर्थियों का चुनाव किया। इसके पूर्व श्री कुमावत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए छात्र परिषद के दायित्व वह संस्था हित में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आगामी परीक्षाओं वह विषम परिस्थितियों की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ तत्पर रहने हेतु प्रोत्साहित किया।
स्वविवेक से निर्णय लेने की सलाह दी गतिविधि प्रभारी कदम ने
गतिविधि प्रभारी सुनील कुमार कदम ने विद्यार्थियों को छात्र परिषद की चयन प्रक्रिया में सावधानी व दायित्व निर्वहन में योग्य एवं निपुण अभ्यर्थियों का चयन करने की सलाह देते हुए स्वविवेक से निर्णय लेने की सलाह दी।
मतदान प्रक्रिया मेरे ही इनकी भूमिका
मतदान प्रक्रिया पूर्ण करने में संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. पूर्णिमा शर्मा, गिरीश सारस्वत, हरीश रत्नावत डॉ. ललित मेहता डी.सी.पाटीदार आर.सी. पांचाल,मनोज मूणत,श्रीमती माया मोर्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
निर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारी
अध्यक्ष : चेतना गहलोत 12 वी ‘ब’
उपाध्यक्ष : केशव लिमड़िया 12 वी ‘ब’
साहित्य व सांस्कृतिक सचिव : अनुजा दीक्षित 11 वी ई
क्रीड़ा सचिव : मोहित परिहार 9 वी ‘अ’
विज्ञान सचिव : संचिता सेन 11 वी ‘ब’
कला सचिव : संदीप पाटीदार 12 वी ‘ई’
वाणिज्य सचिव : दीपिका कसेरा 12 वी ‘द’
पुस्तकालय सचिव : अदिति सोनी 12 वी ‘ई
स्काउट एवं गाईड सचिव : जहाँआरा शेख 10 वी ‘द’
रेडक्रास सचिव : जतिन राठौर 9 वी ‘ई’
पर्यटन व समाज सेवा सचिव : श्रुति उपाध्याय 11 वी ‘स’
पर्यावरण सचिव : लव बैरागी 11 वी ‘ई’
अनुशासन सचिव : मो. सुफियान 12 वी ‘अ’ एवं मीनाक्षी पांचाल 12 वी ‘अ’
पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
गठन उपरांत संस्था के सभागार में छात्र परिषद के समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह आयोजित किया गया संस्था प्राचार्य श्री कुमावत द्वारा परिषद को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई तथा जीवन में हमेशा अनुशासित व प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ने का प्रेरक उदबोधन दिया गया। इस गरिमाययी कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राएं व विद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहा। संचालन सुनील कुमार कदम ने किया। आभार डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने माना।