सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर, रतलाम में नहीं रहेगा रविवार को लॉकडाउन
हरमुद्दा
रतलाम, 24 मार्च। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर चली है। रतलाम में रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा।
यह बात कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने हरमुद्दा को बताई। कलेक्टर ने कहा कि आमजन को चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह कोरोना के नियमों का पालन करें। मास्क पहने, हैंड सेनीटाइजर करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले।
उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम को राष्ट्रीय चैनल सहित सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह जानकारी फैल गई कि प्रदेश के 7 जिलों में शनिवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लॉक डाउन रहेगा। वही 31 मार्च तक के लिए शिक्षण संस्थाएं भी बंद रहेगी। सामाजिक आयोजनों पर नियंत्रण की बातें भी बताई थी, वही सिनेमाघर और स्विमिंग पुल को बंद करने के आदेश दिए गए थे। ऐसा कुछ भी लागू नहीं है। गृह सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने भी लॉक डाउन की बात का खंडन किया है। उनका कहना है कि केवल इंदौर, जबलपुर व भोपाल में ही लॉक डाउन रहेगा। जो आदेश जारी हुए हैं, उस पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं।