कोरोना रिटर्न : पहला लॉकडाउन, सड़कों पर सन्नाटा, दूध डेरी बंद, दारु की दुकान खुली

हरमुद्दा
रतलाम, 28 मार्च। कोरोना रिटर्न के बाद बढ़ते हुए संक्रमण के आंकड़ों के चलते रतलाम में फिर लॉकडाउन लगाया। रविवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। होली उत्सव के मद्देनजर आमजन को दूध के लिए परेशान होना पड़ा, दूध डेरी पर ताले लगे रहे और लेकिन दारू की दुकानें खुली रही।

सर्राफा बाजार में बंद दुकाने

शहर के चांदनी चौक क्षेत्र से लेकर माणक चौक, कालेज रोड, पैलेस रोड, नगर निगम, न्यू रोड, दो बत्ती, स्टेशन रोड, लोकेंद्र टॉकीज, शहर सराय, धानमंडी, आदि सभी क्षेत्रों में सड़कें खाली खाली नजर आई। आमजन के अनुभव के चलते पुलिस को लॉकडाउन के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ी।
चौराहे चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आराम से बैठे हुए देखा गया।

शराब की दुकान खोली और ग्राहक भी।

सड़क पर ऐसे लोग ही ज्यादा नजर आए जिनको दवा और दारू की जरूरत थी। हालांकि ऐसे लोगों से पूछताछ तो नहीं हुई फिर भी सड़क पर घूमने वाले ऐसे लोगों के लिए यह बहाना बिल्कुल कारगर साबित हुआ कि वह दारू लेने जा रहे हैं। ऐसे लोग सड़कों पर आराम से घूमते हुए नजर आए। जिनको दारू की जरूरत थी।

दूध डेरी बंद रखने का निर्णय उचित नहीं

दूध की दुकान पर लगे ताले

चर्चा में लोगों का कहना था कि होली उत्सव मनाने वालों के लिए प्रशासन ने शराब की सुविधा की सौगात देकर सराहनीय और अनुकरणीय कार्य किया है या फिर राजस्व की फिक्र के चलते यह निर्णय लिया। दूध की डेरी भी खुली रहती तो लोगों को गर्मी के मौसम में परेशानी नहीं होती। सभी के यहां पर फ्रीज नहीं होते हैं ताकि दूध को बचाया जा सके। दूध जैसी अति आवश्यक वस्तु के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। दूध डेरी बंद रखने का निर्णय उचित नहीं है।

एकली खड़ी होली बाई एकली खड़ी

चांदनी चौक में सजी होली

शहर के प्रसिद्ध सराफा बाजार चांदनी चौक क्षेत्र में होली उत्सव की परंपरा का निर्वाह करने के लिए रात 10 बजे ही होली बनाकर तैयार कर दी थी ताकि रविवार को लॉकडाउन के चलते दिक्कत ना हो। होली बाई चांदनी चौक में एकली खड़ी थी। गोपाल जी का बड़ा मंदिर क्षेत्र में भी होली को सजाया गया। पैलेस के सामने कुछ उत्साही युवक रविवार को सुबह 11:30 बजे होली से जाने का जतन करते हुए नजर आए।

पैलेस पर होली सजाते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *