कोरोना कहर : एक ने गंवाई जान, 84 हुए संक्रमित
हरमुद्दा
रतलाम, 27 मार्च। कोरोना वायरस का संक्रमण खतरनाक दौर में चल रहा है। एक व्यक्ति जहां अपनी जान गवा बैठा है। रतलाम सहित आसपास के क्षेत्र के 84 महिला पुरुष संक्रमण के शिकार हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम के अलकापुरी निवासी 52 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष जिन्हें 24 मार्च को भर्ती किया गया था, उनकी मृत्यु 26 मार्च को हो गई।
रतलाम चांदनी चौक, टेलीफोन नगर, कस्तूरबा नगर, सुभाष नगर, कोमलनगर, वेद व्यास कॉलोनी, सुभाष मार्ग, उकाला रोड, दीनदयाल नगर, अरिहंत परिसर, ऑफिसर कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी, काटजू नगर, विक्रम नगर, गणेश नगर, राजगढ़, मोचीपुरा, शास्त्री नगर, सुंदरवन, गांधीनगर, सैफी नगर, बिलपांक जिला जेल, गुलमोहर कॉलोनी, शांति नगर, राजेंद्र नगर, पहाड़िया रोड, राजीव नगर, लक्कड़पीठा, रेलवे कॉलोनी, गीता मंदिर रोड, थावरिया बाजार, शुभम परिसर, भीमा खेड़ी फाटक बनवाड़ा जावरा, बिनोली जावरा, कामधेनू अपार्टमेंट शास्त्री नगर, चिंगीपुरा आदि क्षेत्रों के 84 व्यक्तियों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं।