सेलिब्रिटी भी हो रहे संक्रमण का शिकार, पॉजिटिव हो गए सचिन तेंदुलकर
हरमुद्दा
शनिवार, 27 मार्च। कोरोनावायरस के संक्रमण हर आम और खास को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। छात्र क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने स्वयं को। होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है। यह जानकारी शनिवार को ही उन्होंने दी।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। संक्रमण के ताज़ा मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। इस बीच क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सचिन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, हालांकि, सचिन के परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा कोरोनावायरस अब सभी दूर अपना रंग जमा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के बावजूद भी संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। इसका यही कारण है कि खानपान में लोगों का अभी संभलना शुरू नहीं हुआ है। चाट पकौड़ी सहित अन्य बाहर की खाद्य वस्तुएं खाई जा रही और नतीजतन संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन बढ़ रही है।