कोटा- मंदसौर- कोटा स्पेशल एक्सप्रेस की शुरुआत 1 अप्रैल से
हरमुद्दा
रतलाम, 28 मार्च। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंदसौर से कोटा के मध्य कोटा-मंदसौर-कोटा स्पेशल एक्सप्रेस 01 अप्रैल 2021 से चलेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने हरमुद्दा को बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा से मंदसौर के मध्य स्पेशल एक्सप्रेस की शुरुआत 01 अप्रैल से होगी।
गाड़ी संख्या 09816 कोटा मंदसौर स्पेशल एक्सप्रेस 01 अप्रैल से प्रतिदिन कोटा से 04.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौखड़गढ़ (07.50/08.00), निम्बाहेड़ा (08.26/08.27), नीमच (08.47/08.52) होते हुए प्रतिदिन 10.30 बजे मंदसौर पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09815 मंदसौर कोटा स्पेशल एक्सप्रेस, 01 अप्रैल से अगले आदेश तक प्रतिदिन मंदसौर से 11.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के नीमच (12.10/12.15), निम्बाहेड़ा (12.44/12.45) एवं चित्तौगड़गढ़ (13.15/13.25) होते हुए 17.00 बजे कोटा पहुँचेगी।
यहां पर रहेगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बून्दी), श्यामपुरा, मंडलगढ़, बस्सी बेरीसाल, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा एवं नीमच स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक थर्ड एसी, चार स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।