वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सेहत सरोकार : रविवार को जिले में 158 केंद्रों पर होगा टीकाकरण, यह ले जाए साथ तो होगी सुविधा -

सेहत सरोकार : रविवार को जिले में 158 केंद्रों पर होगा टीकाकरण, यह ले जाए साथ तो होगी सुविधा

1 min read

 शनिवार को 2962 का हुआ वैक्सीनेशन

हरमुद्दा
रतलाम, 11 अप्रैल। कोविड-19 के अंतर्गत टीकाकरण का सघन अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत रविवार 11 अप्रैल को जिले में 158 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। टीकाकरण के लिए जाने वालों को चाहिए कि वे ढीले ढाले कपड़े पहनने और साथ में आधार कार्ड व पानी पीने की बोतल रखें।

 रतलाम शहर

रतलाम में पुराना कलेक्ट्रेट, औद्योगिक क्षेत्र, बाल चिकित्सालय, रेलवे हॉस्पिटल, सामुदायिक भवन अलकापुरी, सामुदायिक भवन जवाहर नगर, आयुष हॉस्पिटल, जैन काश्यप सभागृह, गुरुनानक सिंधु भवन, शेरानी जमातखाना, माहेश्वरी भवन, सूरज हाल नानेश निकेतन दिलीप नगर, लोकेंद्रनाथ भवन हरमाला रोड, मोहन टॉकीज, पोरवाल इंडस्ट्रीज डोसी गांव, श्रद्धा हॉस्पिटल, आरोग्यं हॉस्पिटल, जीडी हॉस्पिटल, साईं श्री हॉस्पिटल और जैन दिवाकर हॉस्पिटल पर टीकाकरण किया जाएगा।

 रतलाम ग्रामीण

क्षेत्र में नामली, बांगरोद, बिरमावल, धराड, धामनोद, सेमलिया, बोदीना, पीपलखूंटा, पलसोड़ा, मलवासा, धोंसवास केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

 बाजना विकासखंड

क्षेत्र के तहत बाजना, रावटी, चंद्रगढ़, अमरपुराकला, बजरंगगढ़, देवली, जाबूखादन, ठीकरिया, भडानकला, कुंदनपुर, गड़ीगमना, भूतपाड़ा, केलकच्छ, राजापुरा माताजी, छावनी झोर्डिया, चिकनी, रतनगढ़पीठ, हर्थल, देवला, नायन, घटालिया, बिलडी, उमर, मलवासी, गडावदिया, रानीसिंह एवं डाबड़ी केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

 सैलाना विकासखंड

क्षेत्र के सैलाना, सरवन, शिवगढ़, बेडदा, सकरावदा, करिया, कोटडा, आडवानिया, सांसर, पाटडी, कांगसी,  बायडी, बासिंद्रा, खेड़ीकला, केरदा, परनाला, नारायणगढ़, भल्ला का माल, गुडबेली, बल्लीखेड़ा, बोरदा, चावड़ाखेड़ी, मकोडियारुंडी, कुंडा, अमरगढ़, वाली एवं सालरापाड़ा केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

 आलोट विकासखंड

क्षेत्र में सिविल हॉस्पिटल आलोट, ताल, खारवाकला, कनाडिया, जोंयन, भोजाखेड़ी, खजूरीदेवड़ा, माधवपुर, मुंडलाकला, आक्याकला, लसूडिया, सूरजमल, लूणी, कलसिया, मीनावादा, थम्बगुराडिया, गुलबालोद, निपानिया लीला, तालोद, मोरिया, केलूखेड़ा, पिपलिया सिसोदिया, रणायरा, कराडिया, जमुनियाशंकर केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

 पिपलोदा विकास खंड

क्षेत्र के पिपलोदा, कालूखेड़ा, मावता, सुखेड़ा, पंचेवा, आम्बा, माताजी बड़ायला, नांदलेटा,  चौरासी बड़ायला, हसन पालिया, मामटखेड़ा, धामेडी, मऊखेड़ी, केसरपुरा, ऊपरवाडा, बोरखेड़ा, शेरपुर, रणायरा, जड़वासा, रियावन केंद्र पर टीकाकरण होगा।

 जावरा विकास खंड

क्षेत्र के सिविल हॉस्पिटल जावरा, ढोढर, रिंगनोद, भदवासा, बरडिया गोयल, हाटपिपलिया, कलालिया, केरवासा, रोजाना, रोला, सादाखेड़ी, उपलई, रेवास, लसूडिया जंगली, मुंडलाराम, पिपलिया जोधा, गोठड़ा, असावती, पीरहिंगोरिया, मांडवी, हिंगोरिया धान्धू, झालवा, उनी, पिपलियासिर, ललियाना, वीरपुरा, मोरिया पर टीकाकरण होगा।

अब तक 84397 का हुआ वैक्सीनेशन

कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन रतलाम जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर पर शनिवार को हुआ। इन केंद्रों पर 2962 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जिले में अब तक कुल 84397 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। शनिवार 10 अप्रैल को हुए वैक्सीनेशन में माहेश्वरी भवन रतलाम पर 419, जैन काश्यप सभागृह पर 331, बरखेड़ाकला केंद्र पर 135, जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल पर 101, धामनोद केंद्र पर 120, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम पर 278, मंडावल केंद्र पर 106, सैलाना केंद्र पर 100, बाल चिकित्सालय पर 413, पिपलोदा केंद्र पर 79, सिविल हॉस्पिटल जावरा पर 374, इप्का लेबोरेटरीज पर 172, रावटी केंद्र पर 67, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम केंद्र पर 130,  जमातखाना पर 38, जीडी अस्पताल 30, आरोग्यं हॉस्पिटल हॉस्पिटल पर 46, साईश्री हॉस्पिटल पर 10 तथा श्रद्धा हॉस्पिटल पर 13 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed