बेलगाम कोरोना : 171 संक्रमित हुए बच्चे, बूढ़े और जवान, चार पुरुषों ने गंवाई जान
हरमुद्दा
रतलाम, 19 अप्रैल। बेलगाम होता जा रहा कोरोना वायरस लॉकडाउन के बावजूद भी नियंत्रण में आने को तैयार नहीं है हर दिन संक्रमित के आंकड़े चौका रहे हैं। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 171 महिला पुरुष व बच्चे संक्रमित हुए हैं। वही 4 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते चली गई है। 1174 का उपचार किया जा रहा है। ठीक होने पर 95 की छुट्टी की गई।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम शहर के अधिकांश मोहल्लों और कार्यालयों से संक्रमित की संख्या बढ़ रही है। वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों से भी कोरोनावायरस की चपेट में आमजन आ रहे हैं। रत्नपुरी के 96 वर्षीय बुजुर्ग तो जावरा का 5 वर्षीय बच्चा भी प्रभावित हुआ है।
अबतक 140 ने गवाई जान
सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते दिनों चार लोगों का निधन हुआ है। अब तक 140 ने जान गवाई है।
डोंगरे नगर के 58 वर्षीय पुरुष को 17 अप्रैल को भर्ती किया था, जिनका निधन 18 अप्रैल को हुआ।
राजस्व कॉलोनी के 48 वर्षीय पुरुष को 15 अप्रैल को भर्ती किया था, जिनका निधन 18 अप्रैल को हुआ।
टाटानगर के 55 वर्षीय पुरुष को 16 अप्रैल को भर्ती किया था, जिनका निधन 17 अप्रैल को हुआ।
लक्ष्मणपुरा के 50 वर्षीय पुरुष को 8 अप्रैल को भर्ती कियबता, जिनका निधन 17 अप्रैल को हुआ।