सेहत सरोकार : सोमवार को 99 स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगा कोविड का टीकाकरण
हरमुद्दा
रतलाम, 19 अप्रैल। जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड के टीके लगाए जा रहे है। जिले की 99 स्वास्थ्य संस्थाएं चिन्हित की गई है, जहां सोमवार को हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा।
रतलाम शहर
सरकारी केन्द्रों बाल चिकित्सालय रतलाम, रेल्वे हास्पिटल घटला कॉलोनी, पुराना कलेक्टोरेट गुलाब चक्कर के पास, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल त्रिपोलिया गेट, कम्युनिटी हॉल अल्कापुरी, जैन काश्यप सभागृह सागोद रोड, जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल, प्रायवेट अस्पताल श्रद्वा हास्पिटल काटजू नगर, आरोग्यम अस्पताल कॉलेज रोड, गीतादेवी अस्पताल 80 फीट रोड, साईं श्री अस्पताल 80 फीट रोड, जैन दिवाकर अस्पताल सागोद रोड पर कोविड का टीकाकरण किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क और प्रायवेट अस्पतालों में सशुल्क टीके लगाए जाएंगे।
रतलाम ग्रामीण
रतलाम ग्रामीण के सरकारी अस्पताल बिरमावल, धामनोद, बिलपांक, धराड, नामली, बांगरोद, सेमलिया, इटावा माताजी, तितरी, मलवासा, पंचेड और लुनेरा में टीकाकरण किया जाएगा।
सैलाना विकासखंड
सैलाना विकासखंड के बेडदा, सकरावदा, शिवगढ, सरवन, और सीएचसी सैलाना में टीकाकरण किया जाएगा।
पिपलौदा विकासखंड
पिपलौदा विकासखंड के शेरपुर, उपरवाडा, हसनपालिया, सोनगढ, नांदलेटा, बडायलामाताजी, हतनारा, माउखेडी, केसरपुरा, चिकलाना, जडवासा, कालुखेडा और सीएचसी पिपलोदा में टीके लगाए जाऐंगे।
जावरा विकासखंड
जावरा विकासखंड के मांडवी, असावती, रिंगनोद, रोला, पिपलियासिर, गोठडा, हाटपिपलिया, उणी, पिरहिंगोरिया, कलसिया, पिपलिया जोधा, मोरिया और सिविल अस्पताल जावरा में टीकाकरण किया जाएगा।
बाजना विकासखंड
बाजना विकासखंड के देवदा, हरथल, बिलडी, उमर, मलवासी, लखिया, रानीसिंग, तंबोलिया, चंद्रगढ, केलकच्छ, राजापुरा माताजी, छावनी झोडिया, चिकनी, रतनगढपीठ, बंजरंगगढ, ठिकरिया, जाम्बुखादन, अमरपुर कलां, भडानकलां, गढागमना, कुंदनपुर, रावटी और सीएचसी बाजना में टीके लगाए जाऐंगे।
आलोट विकासखंड
आलोट विकासखंड के सिविल अस्पताल आलोट, सीएचसी ताल, सीएचसी खारवाकलां, स्वास्थ्य केन्द्र मिनावदा, पंथपिपलोदा, कसारी, किशनगढ, रिछा, करवाखेडी, निपानियालीला , पिपलियासिसोदिया , आक्याकलां , बरखेडा कला , तालोद , पिलियापीठा , गुलबालोद , भीम , जमुनियाशंकर में कोविड का टीकाकरण किया जाएगा।