कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए रतलाम में शुरू हुआ प्रार्थनाओं का दौर
हरमुद्दा
रतलाम, 23 अप्रैल। कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए रतलाम में प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने रुद्राभिषेक कर प्रार्थना की।
श्री कोठारी ने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। देश में लाखो लोग कोरोना संक्रमण की चपेट मे आ चुके है। ऐसे में कोरोना कि रोकथाम के लिए अब प्रार्थना का दौर भी शुरू हो चुका है। रतलाम के सिविक सेंटर स्थित काशी विश्वनाथ शिव मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर प्रभू से कोरोना की रोकथाम की प्रार्थना की।
यह थे मौजूद
पंडित ललित शर्मा व मुकेश शर्मा के मंत्रोच्चार के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, अशोक जैन चैटाला, महेन्द्र कोठारी, दिनेश पोरवाल, मनीष शर्मा, यतेंद्र भारद्वाज, जयेश राठौर, डॉ. डी सी. राठौड़, मनीष खण्डेलवाल, गौरव त्रिपाठी, रितेश परवाल, पवन परिहार, नवदीप शर्मा सहित अन्य समाजसेवियों ने मंदिर पर सीमित संख्या में कुछ अन्य श्रद्धालु भी पहुंचे जिन्होंने भगवान महाकाल से कोरोना की बीमारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की है।