पुलिस की मुस्तैदी से कार्रवाई : 1 लाख 32 हजार से अधिक की अवैध शराब पकड़ाई

 दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

हरमुद्दा
पिपलौदा, 25 अप्रैल। पुलिस ने लगातार दूसरे दिन अवैध शराब के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है। शनिवार को खेड़ावदा फंटा से राजस्थान से लाई जा रही 1 लाख 32 हजार 640 रुपए मूल्य की 10 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर 3 आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 2 को मौके से गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने हरमुद्दा को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात को खेड़ावदा की ओर से आती हुई मारूति ओमिनी क्रमांक आर.जे. 09 युए 2116 को रोक कर तलाशी ली तो उसमें 2 पेटी राॅयल चैलेन्ज विस्की तथा 8 पेटी बीयर पाई गई। पुलिस ने मौके से आरोपी पिपलौदा निवासी नरेन्द्रसिंह उर्फ बबलू तथा ललित जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अवैध शराब बलबहादुर सिंह उर्फ लालाबना सिसौदिया निवासी आम्बीरामा थाना सालमगढ़ राजस्थान से ला रहे थे।

दोनों आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने बलबहादुर सिंह सिसौदिया को भी मामले में आरोपी बनाते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जावरा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी श्री मंडलोई के अनुसार पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील पाटीदार तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रवीन्द्र बिलवाल के निर्देश पर थाना पिपलौदा तथा चैकी सुखेड़ा में अब तक अवैध शराब परिवहन के 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं, इनमें 4लाख 61 हजार 100 रूपए मूल्य की 83.4 लीटर अवैध शराब जब्त की है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इन कार्रवाई में चौकी प्रभारी रघुवीर जोशी, उपनिरीक्षक रवीन्द्र मालवीय, कैलाश जोशी, प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी, आरक्षक संजीव जादौन, सुभाष पाटीदार व नगर सैनिक कारूसिंह की भूमिका सराहनीय रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *