मामला जीवांश हॉस्पिटल का : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में लिप्त चार आरोपी और गिरफ्तार, आरोपियों में एक महिला भी शामिल

🔲 मेडिकल कॉलेज में नर्स है महिला

🔲 भाई को उपलब्ध कराती थी खाली इंजेक्शन

हरमुद्दा
रतलाम, 26 अप्रैल। जीवांश हास्पिटल में रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में लिप्त तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को आज एक और बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने इस मामले से जुड़े 4 और आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि बीती रात पुलिस ने अस्सी फीट रोड स्थित जीवांश हास्पिटल में कार्यरत उत्सव नायक को रेमडेसिविर का इंजेक्शन तीस हजार रुपए में बेचते हुए गिरफ्तार किया था। उत्सव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने जीवांश हास्पिटल के ही एक और कर्मचारी यशपाल राठौर को भी गिरफ्तार किया गया था। उक्त दोनो आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया था कि उक्त इंजेक्शन उन्होने प्रणव जोशी पिता यशवन्त जोशी 21 नि.मन्दसौर से पच्चीस हजार में खरीदा था और पांच हजार का लाभ लेकर तीस हजार रु. में बेच रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मन्दसौर से तीसरे आरोपी प्रणव जोशी को भी गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ में उंगली बातें

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान यशवंत जोशी उक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन जिला चिकित्सालय में OPD पर्ची काटने वाले गोपाल मालवीय पिता राजू लाल निवासी सेजावता के द्वारा कोन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से यशपाल राठोर को उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी, जानकारी पर तत्काल गोपाल मालवीय को ग्राम सेजावता से गिरफ्तार किया गया । इस दौरान पुलिस ने आरोपी गोपाल के कब्जे से mylan laboratories limited company का डेसरेम ब्रांड का रेमडेसिविर इंजक्शन 100mg/ vial जप्त की गई।

आरोपी में भाई बहन भी शामिल

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ़्तार आरोपी गोपाल मालवीय की निशानदेही पर इस मामले में चेन के रूप में शामिल रोहित पिता लक्ष्मी नारायण प्रजापत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेजावता ,पंकज प्रजापत पिता भारत सिंह प्रजापत उम्र 25 वर्ष तथा रीना पिता भारत सिंह प्रजापत निवासी शिव नगर रतलाम को गिरफ्तार किया। पंकज और रीना दोनों भाई बहन है।

मेडिकल कॉलेज में नर्स का कार्य करती है बहन रीना

पंकज प्रजापत ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन रीना पिता भारत सिंह शासकीय मेडिकल कॉलेज मे ICU मे स्टाफ नर्स का काम करती है, व मरीज़ो को लगे हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन के खाली विकल एवं बाहर की पेकिंग को पंकज को उपलब्ध करती थी, जिस खाली विकल में आरोपी पंकज मोनसेफ नामक (ceftrixone injection) सेफ्टीसोने इंजेक्शन नामक पाउडर भर कर उनकी दोबारा पेकिंग कर खरीदने वाले गोपाल व रोहित को उपलब्ध कराया करता था ।

पैकिंग का समान हुआ जप्त

पंकज के घर पर पुलिस द्वारा दबिश के दौरान आरोपी के घर से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 4 खाली (बोतल), मोनसेफ नामक (ceftrixone injection) सेफ्टीसोने इंजेक्शन के 8 खाली vial व 10 भरे vial, 8 vial के ढक्कन मिले। वही ढक्कन चिपकाने का साधन , ढक्कन निकालने के लिए एक पेचकस, इंजेक्शन के बॉक्स पर नाम मिटाने हेतु सेनेटाइज़र, एक डॉक्टर टेप व मार्कर पेन जप्त किये गए है ।

हो सकता है धाराओं में इजाफा

पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण मे 308,120बी धाराओं का इजाफा किया गया है एवं धारा 467,468,471 का इजाफा भी किया जाएगा । अन्य तथ्य प्रकाश मे आने पर प्रकरण मे उपयुक्त धाराओ का इजाफा हो सकता है।

हेल्पलाइन नम्बर जारी

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने रेमडेसिविर इंजेक्शन और आक्सिजन जैसी अत्यावश्यक दवाओं आदि की कालाबाजारी रोकने के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हे इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी हो तो वे हेल्पलाइन नम्बर पर काल करके या व्हाट्स एप के माध्यम से पुलिस तक बिना किसी भय के सूचना पंहुचा सकते है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

हेल्प लाइन नम्बर
7049162265
07412-270474
या 07412-222223

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *