कोरोना वायरस का खतरा : जांच करवाने में जागरूकता लेकिन पते व नंबर दे रहे हैं गलत, आ रही परेशानी, कैसे हो उपचार?

 होम आईसोलेशन मरीजों को 155 मेडिसिन किट का वितरण

हरमुद्दा
रतलाम, 27 अप्रैल। बेलगाम हो रहे कोरोना वायरस से लोग डर भी रहें है और जांच भी करवा रहे हैं मगर पता और टेलीफोन नंबर सही नहीं दिए जा रहे हैं। इस कारण विभागों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आखिर ऐसे लोगों का उपचार कैसे किया जाए, इनके कारण और भी संक्रमित बढ़ सकते हैं। किट वितरण के दौरान यह जानकारी सामने आ रही है कि मरीजो के कान्टेक्ट नम्बर व पते गलत पाए गए। इस कारण वे नहीं मिल रहे हैं।  कोविड-19 संक्रमण में होम आईसोलेशन के 155 मरीजो को मेडिसिन किट का वितरण किया गया।  हर दिन यह कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों को भी समझाया जा रहा है।

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा वार्ड वार गठित दलों द्वारा मरीजो के घर जाकर मेडिकल किट प्रदान की। ई-दक्ष केन्द्र रतलाम से होम आईसोलेशन के मरीजो की सूची स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह ने प्राप्त कर जिला अस्पताल के स्टोर से 189 मेडिसिन किट प्राप्त कर निगम के अग्निशमन विभाग में उपलब्ध कराई। अग्निशमन विभाग से वार्ड वार गठित दलो वितरण के लिए उपलब्ध कराई गई। वार्ड वार गठित दलो द्वारा होम आईसोलेशन के मरीजो के घर-घर जाकर मेडिकल किट का वितरण किया गया जिसके तहत सूची अनुसार 155 मरीजो को मेडिकल किट का वितरण घर पर किया गया। 10 मरीज उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होना पाया गया, 9 मरीजो के कान्टेक्ट नम्बर व पते गलत पाए गए तथा 8 मरीज नगरीय सीमा क्षेत्र के बाहर से होना पाया गया व 5 मरीजो को पूर्व से ही मेडिसिन किट प्राप्त होना पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *