कोरोना का कहर : 10 हजार पार हुए संक्रमित, 296 नए हुए प्रभावित, 5 की जीवन लीला समाप्त
हरमुद्दा
रतलाम, 29 अप्रैल। बेलगाम हुए कोरोना वायरस से स्थिति संभलने का नाम नहीं ले रही है। संक्रमित ने 10 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। अब कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वालों की बजाए संक्रमित होने वाले की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को 296 महिला, पुरुष व बच्चे संक्रमित हुए। पांच लोगों की जीवन लीला समाप्त भी हुई।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि 1720 एक्टिव कोरोना मरीज का उपचार किया जा रहा हैं। बुधवार को कुल 296 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है,जबकि 1370 सैम्पल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। बुधवार को पांच और लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 185 हो गया है। अब तक 10272 महिला, पुरुष बच्चे संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 8367 ठीक हो गए हैं।