दें सहयोग, करेंगे कार्रवाई : किराना सामग्री की काला बाजारी पर कसी नकेल, होगी सख्त कार्रवाई

 सूचना के लिए रतलाम पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर 7049162265

 जानकारी देने वालों के नाम रखे जाएंगे गुप्त

हरमुद्दा
रतलाम, 29 अप्रैल। कोरोना संक्रमण काल मे 9 अप्रैल से रतलाम जिले मे लॉक डाउन प्रभावशील है, जिस कारण किराना व अन्य आवश्यक सामग्री जैसे तेल, साबुन आदि की दुकानों पर ग्राहक सीधे जाकर सामग्री क्रय न कर किराना आदि सामाग्री की होम डिलीवरी की सुविधा से सामग्री को घर मे बुला सकता है, परंतु इस संकट की स्थिति मे कुछ व्यापारियों द्वारा किराना समान व आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी व उक्त सामग्री को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचे जाने की जानकारी सामने आ रही है। जिस पर अब रतलाम पुलिस ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए है। इस नम्बर 7049162265 पर जानकारी देकर ऐसे लोगों को पकड़वा सकते हैं। जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे।

होगी सख्त से सख्त कार्रवाई

जानकारी के अनुसार रतलाम जिले मे यदि कोई व्यक्ति, दुकानदार या संस्था किराना का सामान, आवश्यक सामाग्री जैसे तेल, साबुन आदि की कालाबाजारी कर रहा है, या उक्त वस्तुओं को निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर बेच रहा है, तो नीचे खबर मे उल्लेखित हेत्पलाइन नंबरों पर अपनी जानकारी साझा कर सकता है, जानकारी पर पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

यह है नम्बर

पुलिस ने जिले की जनता से आह्वान किया है कि यदि उन्हे किराना या आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी के संबंध मे में कोई जानकारी हो तो हेल्प लाइन नंबर :- 7049162265, 07412-270474 या 07412-222223 पर बगैर किसी भय के कॉल या वाट्सएप के माध्यम से सूचना से अवगत कराएं। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *