नीमच जिला फोटो परिवार द्वारा 110 क्विंटल लकड़ी और कंडे समर्पित मुक्तिधाम के लिए
हरमुद्दा
नीमच, 5 मई। कोरोना महामारी के चलते हैं दिवंगतो के अग्नि संस्कार में जिला फोटो परिवार द्वारा एक छोटी सी पहल की गई है। जैसा कि हम सभी जानते हैं वर्तमान स्थिति में श्मशान में दाह संस्कार हेतु लकड़ी एवं कंडो की भी कमी आ गई है। ऐसे में जिला फोटो परिवार द्वारा लकड़ी एवं कंडों की व्यवस्था की गई है।
फोटो परिवार के राकेश सिसोदिया ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों द्वारा एकत्रित सहयोग से श्मशान में दाह संस्कार हेतु 110 क्विंटल लकड़ी एवं एक ट्राली कडे का सहयोग किया है। परिवार के सदस्यों ने प्रत्यक्ष रुप से जाकर लकड़ी एवं एक ट्राली कंडे शमशान विकास समिति को दाह संस्कार हेतु दिए। वर्तमान समय में दाह संस्कार में लकड़ी की कमी हो रही थी इस हेतु जिला परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर लगभग ₹36000 की राशि के एकत्रित कर, लकड़ी और कंडे की व्यवस्था कर शमशान समिति को सौंपी।