शहर में माइक्रो कंटेनमेंट बनना शुरू, सोमवार को पांच कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए, 50 स्थान चिह्नित, अब 3 दिन होगी फलों की होम डिलीवरी
हरमुद्दा
रतलाम 10 मई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम नगरीय क्षेत्र में जिन इलाकों में अधिक संक्रमित पाए जा रहे हैं , उन क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट बनाए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत सोमवार से की जा चुकी है। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने बताया कि रतलाम शहर में 50 स्थान चयनित किए जा चुके हैं जहां कल तक माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र का निर्माण कर दिया जाएगा। शहर में अब 3 दिन फलों की होम डिलीवरी की जाएगी।
सोमवार को बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र में गणेश नगर (नया गांव ) में 4 संक्रमित पाए जाने पर 12 घरों का कंटेंटमेंट बनाया गया है । इसी तरह गणेश नगर (इंदिरा नगर) में 2 संक्रमित पाए जाने पर 6 घरों का कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है। ओल्ड ग्लोबल सिटी में दो संक्रमित पेशेंट पाए जाने पर 18 घरों का कंटेनमेंट बनाया गया है। इंद्रलोक नगर (विष्णु पुरी) में 4 संक्रमित पाए जाने पर 34 घरों का कंटेनमेंट तथा इंद्रलोक नगर में दो पेशेंट पाए जाने पर 8 घरों का कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है।
खबर का असर : सुबह 11 से रात 8 बजे तक मिलेंगे फल
3 मई से शहर वासियों को फल और सब्जी नहीं मिल रही थी इस मुद्दे को हरमुद्दा ने “वाह रे जिला प्रशासन वाह! : इंसान की सेहत नहीं, मशीनों का चलना जरूरी, मरीजों के लिए फल सब्जी नहीं मिलेगी, लेकिन उद्योगों में मशीनें चलेगी” शीर्षक से 5 मई को प्रकाशित खबर में गंभीरता से उठाया था। कलेक्टर ने बताया कि शहर में अब सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फलों की होम डिलीवरी होगी। फल विक्रेताओं द्वारा फलों की होम डिलीवरी निर्धारित संख्या में चार पहिया वाहन से की जाएगी।
फलों की होम डिलीवरी के तहत रतलाम नगर निगम क्षेत्र में 6 वाहन जावरा नगर पालिका क्षेत्र में 3 वाहन तथा अन्य नगरी निकायों में दो दो चार पहिया वाहनों की अनुमति रहेगी। दो पहिया वाहन से फल वितरण की अनुमति नहीं होगी। संबंधित एसडीएम फल विक्रेताओं एवं वाहनों को सूचीबद्ध करेंगे
फलों की होम डिलीवरी मात्र सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को की जाएगी।होम डिलीवरी का समय प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक का रहेगा
पढ़े यह भी : वाह रे जिला प्रशासन वाह! : इंसान की सेहत नहीं, मशीनों का चलना जरूरी, मरीजों के लिए फल सब्जी नहीं मिलेगी, लेकिन उद्योगों में मशीनें चलेगी https://harmudda.com/?p=31433