वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे बेलगाम कोरोना : 5 की छीनी जान, 350 कोरोना के नए मेहमान -

बेलगाम कोरोना : 5 की छीनी जान, 350 कोरोना के नए मेहमान

हरमुद्दा
रतलाम, 11 मई। कोरोनावायरस के संक्रमण। का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि प्रयास काफी शुरू हो गए हैं। सोमवार को कोरोनावायरस ओं की जान को निगल लिया है वही अपने कुनबे में 350 नए मेहमान को शामिल कर लिया है। सभी का उपचार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के एपिडेमियोलाजिस्‍ट डॉ. गौरव बोरीवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण काफी फैल रहा है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के भी महिला पुरुष और बच्चे संक्रमण के नए मेहमान बन रहे हैं। अब तक संक्रमित 14392 में से 10532 स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना वायरस से अबतक 239 की मौत हो चुकी है। 3631 संक्रमित का उपचार किया जा रहा है।

रतलाम शहर में मिले 118 से संक्रमित

सोमवार देर रात मिली जांच रिर्पोट में अलग अलग छटनीकर मुकेश जोशी ने बताया कि रतलाम सिटी में 118 कोरोना पॉजिटिव, रतलाम जिले के पिपलोदा में 56, सैलाना में 29, ताल में 23, जावरा में 14, बिरमावल में 9, शिवगढ़ में 7, आलोट में 6 एवं जिले के अन्य ग्राम नामली, बाजना, नायन, बड़ी सरवन, सरवन, बड़ोदिया, शिवपुर, कांडरवासा, मुनिया महादेव, बहादुरपुर, चौरासी बड़ायला, आक्याखुर्द, संगाखेड़ा, रत्तागढ़खेड़ा, सालाखेड़ी, अमलेठा, पलसोड़ा, पल्दुना, करिया, छावनी, तालखेड़ा, नाकटवाड़ा, हिम्मतखेड़ी, मालुखेड़ा, सनवाड़ा, उसरगढ़, कालुखेड़ी, धोलका, बंजली, हरथली, खरवाखुर्द, ढीकवा, नगरा, मथुरी, शिवपुर आदि ग्रामीण क्षैत्रों के कुल 88 कोरोना पॉजिटिव मिलाकर रतलाम जिले में कुल 350 महिला व पुरुषों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गांव के 3 शहर के दो की हुई मौत

कोरोनावायरस से जिंदगी की जंग लड़ते हुए 5 महिला व पुरुषों ने अपनी जान गवाई हैं जिनमें तीन ग्रामीण और दो शहरी क्षेत्र के हैं।

🔲 पलसोड़ा के 55 वर्षीय पुरुष का उपचार के दौरान 9 मई को निधन हुआ।

🔲 ग्राम सेमलिया के 42 वर्षीय पुरुष का निधन 9 मई को हुआ, इन्हें 8 मई को उपचार के लिए एडमिट किया था।

🔲 नामली के समीप बरोड़ा निवासी 55 वर्षीय पुरुष का निधन 9 मई को हुआ।

🔲 रतलाम के सुभाषनगर निवासी 65 वर्षीय महिला को उपचार के लिए 5 मई को भर्ती किया था, जिनका निधन 9 मई को हुआ।

🔲 रतलाम के आनंद कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय पुरुष को उपचार के लिए 3 मई को एडमिट किया था, जिनका निधन 2 मई को हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *