संकट की घड़ी में मतभेद को भूलकर समाज संगठित रूप से कोरोना को खत्म करने का करें प्रयास

🔲 श्री लवसेना लबाना समाज की कोरोना को लेकर जागरूकता की वर्चुअल बैठक

🔲 लोकेश लबाना

रविवार, 16 मई। श्री लवसेना लबाना समाज की कोरोना को लेकर जागरूकता की वर्चुअल बैठक हुई। संकट की घडी में समाजजनों से आह्वान किया कि
मतभेद को भूलकर संगठित रूप से कोरोना को खत्म करने का प्रयास करें। श्री लवसेना लबाना समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश लबाना की समाज के युवाओं एवं वरिष्ठजन के साथ आनलाइन बैठक में समाज को कोरोना से सुरक्षित रहने हेतु उपाय बताएँ।

हरीश लबाना ने हौसलों और मजबूत इरादो एवं योग प्राणायाम से कोरोना को हराने की जानकारी प्रदान की। लबाना समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. रणजीत सिह नायक ने सोशल डिस्टेंस का पालन एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य करने और चिकित्सीय परामर्श की समाज को जानकारी प्रदान की।लबाना समाज विकास संस्था बांसवाडा जिलाध्यक्ष गिरवर सिंह द्वारा सामाजिक आयोजन से दूरी बनाने की जानकारी प्रदान की।

श्री लवसेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश लबाना द्वारा समाज को गरीब असहाय को आर्थिक रूप से सहयोग करने की जानकारी प्रदान की। नवीन भाई तेलंगाना द्वारा वैक्सीन की जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी। श्री लवसेना के प्रकाश लबाना की इस जागरूकता पहल की मुहिम का बहुत सकारात्मक परिणाम रहा। देश के हर राज्य से लबाना समाज के युवा एवं वरिष्ठजन जुडकर सुझाव दिया। लबाना द्वारा समाज की इस संकट की घडी मे मतभेद को भूलकर संगठित रूप से प्रयास कर कोरोना को देश से भगाना है।

यह थे मौजूद

बैठक मे लवसेना प्रवक्ता दीपक लबाना, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल डागर बांसवाडा, जिला अध्यक्ष दाहोद मुकेश खच्चर, जिला अध्यक्ष डूंगरपुर करन लबाना, जिला अध्यक्ष आगर सत्यनारायण डागर, जिला महामंत्री दाहोद निलेश लबाना, जिला उपाध्यक्ष बांसवाडा कल्याण लबाना, जिला मंत्री बांसवाडा मुकेश लबाना, धनवीर सिंह हिमाचल प्रदेश धर्म सत्संग प्रमुख, प्रतापगढ़ अशोक लबाना, डाॅ. मनीष लबाना डूंगरपुर, डाॅ. निर्मल भरपोडा, ईश्वर भाई, देवीलाल लबाना सहित लबाना समाज के वरिष्ठजन एवं लवसैनिको ने भाग लिया। लव सेना जिला रतलाम मध्यप्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार लबाना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *