कोरोना में सेवा जतन : ऑक्सीजन कंसट्रेटर, बाइपेप मशीन, भोजन, चिकित्सकीय परामर्श, मेडिसिन जो भी चाहिए मिलेगी निःशुल्क
कोरोना महामारी में आमजन की मदद करेगा कोविड रिस्पांस ग्रुप से जुड़े चिकित्सक व सदस्य
हरमुद्दा
रतलाम, 18 मई। शहर के कुछ युवाओें ने मिलकर बनाया कोविड रिस्पांस ग्रुप, जिसका उद्देश्य कोविड मरीजो के लिए निःशुल्क यथासंभव मदद करना है। ऑक्सीजन कंसट्रेटर, बाइपेप मशीन,भोजन, मेडिसिन जो भी चाहिए मिलेगी।
ग्रुप संचालक विजय जैन व सौरभ छाजेड़ ने बताया कि मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा को ध्यान में रखते हुए ग्रुप बनाया गया। ग्रुप में बहुत से कोविड हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, मेडिकल स्टोर संचालक एवं सोशल वर्कर्स सहित 109 लोगों को जोड़ा गया हैं, जो रात दिन पीड़ित मानव सेवा में समर्पित होकर मरीजों और पीड़ितों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।
नि:शुल्क करवाएंगे उपलब्ध
ऑक्सीजन कंसट्रेटर, बाइपेप मशीन, भोजन, मेडिसिन सभी निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क उपलब्ध करवाते हैं। साथ ही समय समय पर शहर वासियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हैं। टेलीफोनिक की सहायता से एक दूसरे की मदद करते हैं। सभी सेवार्थी का उद्देश्य यही रहता हैं जल्द से जल्द पीड़ित को उपचार मिले। किसी को प्लाज्मा उपलब्ध कराना हो या किसी के लिए दवाई गोली की व्यवस्था करना, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक दूसरे की सहायता से उपलब्ध कराना, बाइपेप मशीन जैसे बहुत सी चीजें निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। अभी पिछले कई दिनों ग्रुप के सदस्य सतत सेवा कार्यों में संलग्न होकर परोपकार के निमित्त अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लोगों को एक सुनिश्चित मेडिकल से निःशुल्क दवाई जरूरतमंद मरीजो को दि जा रही हैं। रोटरी कोविड एक्शन ग्रुप इंदौर भी रतलाम के कई मरीजो की निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क सेवा को अंजाम दे रहे हैं। ग्रुप का उद्देश्य हैं मरीज को जल्द से जल्द सही समय पर यथासंभव उपचार मिले और वह जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर सकुशल लौटे।
यह चिकित्सक दे रहे हैं सेवाएं
डॉक्टर्स टीम से डॉ. हितेश पाठक, डॉ लेखराज पाटीदार, डॉ. ओनिल सराफ, डॉ. मंगलेश धाकड़, डॉ. देवेंद्र शाह, डॉ. विशाल गनवानी, डॉ. शिवांग शर्मा सदस्य सौरभ छाजेड़, विजय जैन, अर्पित मंडवारिया, प्रितेश जैन, निकुंज जैन, गौरव मूणत, दीपल हरकावत, मितेश गादिया, सुमित कटारिया, वैभव कटारिया, हिरेन्द्र परमार, विवेक चौधरी, प्रितेष गादिया, वैभव उपाध्याय, यतेंद्र मेहता, विनीत पीपाड़ा, नवदीप मूणत, सौरभ नाहर, सिद्धार्थ बोराणा, रितेश छाजेड़ आदि सभी सदस्य निरन्तर सेवा गतिविधियों में अग्रणी रहते हुए अपने दायित्वों को पूर्ण कर रहे हैं।