कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन : 43 लोगों पर कार्रवाई, सैंपलिंग में दो पॉजिटिव पाए गए
आठ दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम, 18 मई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम शहर में प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों एवं व्यापारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को प्रशासन की टीम ने शहर में बिना कारण घूमकर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 43 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन्हें ओपन जेल भेजा गया। इन सभी के सैंपल भी लिए गए। सेंपलिंग में दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। इसी प्रकार प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद भी दुकान खुली पाए जाने पर 8 दुकानदारों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। इनमें निर्धारित समय के बाद भी व्यवसाय करनेवाले मेडिकल स्टोर सहित जनरल शॉप, किराना स्टोर, मटन शॉप की दुकानें शामिल है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इसके साथ ही गली, मोहल्लों, कालोनियों में बिना कारण घूमने और समूह बनाकर बैठने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।